श्रीमती पिस्ता जैन, धर्म पत्नी स्वर्गीय श्री धर्म चंद जैन (जन्म: 30 जनवरी 1942), का निधन दिनांक 30 जुलाई 2025 को हो गया। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार, उनका देहदान दिनांक 31 जुलाई 2025 को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर में किया गया। श्रीमती पिस्ता जैन एक दानवीर, धर्म परायण और सौम्य स्वभाव की महिला थीं, जिन्होंने अपने जीवनकाल में समाज सेवा और मानवीय मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनका यह महान देहदान कार्य चिकित्सा शिक्षा और मानव कल्याण के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
इस पुण्य कार्य में डॉ. धर्मेश शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर एवं जैन सोशल ग्रुप (सेंट्रल), जयपुर की प्रेरणा विशेष रही। इन्होंने मृत्यु को महोत्सव बनाने में महती भूमिका अदा की।इस कार्य मे इनके पुत्र श्री संजय जैन एवम सभी परिवार जनों का भी पूर्ण समपर्ण रहा। इसके लिये सभी परिवारजनो की बहुत बहुत अनुमोदना करते हुए उनकी आत्मा को शांति के लिए वीर प्रभु से प्रार्थना करते है।