दिनांक 14 और 15 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय पालीवाल जैन महासभा और ग्रामीण आंचल महासभा ने बड़े गांव और हस्तिनापुर की यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में जैन समाज के सभी महानुभावों ने भगवान श्री पारसनाथ जी के दिव्य दर्शन किए और बाल मुनि श्री 108 अनुकर्ण सागर महाराज जी द्वारा हस्तिनापुर में शास्त्र कूट जिनालय का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
महासभा के मंत्री श्री रविंद्र जैन (हेमा भाई) और श्री ललित जैन ने सभी का स्वागत किया और यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
इस यात्रा में श्री हीरो जैन, श्री सुनील जैन, श्रीमती मंजू जैन, श्री पवन जैन, श्री सुशील जैन, श्री राजीव जैन, श्रीमती अनीता जैन, श्रीमती प्रगति जैन, श्री आनंद जैन, श्री लकी जैन, श्री विजय जैन, श्री पारस जैन, श्री कृष्ण जैन, श्रीमती कोमल जैन, श्रीमती पूनम जैन, श्रीमती रमा जैन, श्रीमती गुनमाला जैन, श्रीमती सुलोचना जैन, श्रीमती मधु जैन और अन्य महानुभावों ने भाग लिया और भगवान श्री पारसनाथ जी के दर्शन का लाभ लिया।
इस भव्य आयोजन के लिए श्री रविंद्र जैन और श्री ललित जैन का हार्दिक अभिनंदन किया गया और भविष्य में ऐसे आयोजनों की इसी प्रकार की यात्राओं का आयोजन करते रहेंगे।।
Thanks for sharing..