अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा जयपुर द्वारा कार्यकारिणी एवं समाज जनों के सहयोग से झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों, गरीब और रोड किनारे बैठे बेसहारा व्यक्तियों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कम्बल बांटने का कार्य किया जा रहा है। अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन ने बताया कि जरुरतमंदों को कुल 500 से अधिक कम्बल वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी शुरुआत दि.08 दिसंबर 2024 रविवार को बी-2 बाई पास, मानसरोवर के पास स्थित झुग्गियों में कम्बल बांट कर की गई, जिसमें शाखा पदाधिकारियों राजेन्द्र प्रसाद जैन अध्यक्ष, मनोज कुमार जैन मंत्री, अनिल कुमार जैन अर्थमंत्री, अजय कुमार जैन दादूदयाल , सत्यप्रकाश जैन, योगेश जैन आदि ने झुग्गियों में जाकर वितरण में सहयोग किया ।
10 दिसम्बर 2024 को वी टी रोड मानसरोवर स्थित झुग्गियों में एवं सड़क किनारे बैठे लोगों को कंबलों के वितरण में सहयोगी शाखा पदाधिकारियों के साथ सुरेन्द्र कुमार जैन पटेल मार्ग, सुभाष जैन, सत्यप्रकाश जैन, योगेश जैन रहे ।
गुरुवार 12 दिसंबर 2024 को नरायणा हॉस्पिटल के पास , राणा सांगा मार्ग, जियो पेट्रोल पम्प के पीछे प्रतापनगर एवं बम्बाला पुलिया के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों और रोड किनारे बैठे व्यक्तियों को कंबलों के वितरण में सहयोगी शाखा पदाधिकारियों के साथ रवि जैन सोडाला उपाध्यक्ष, सत्यप्रकाश जैन, योगेश जैन रहे ।
पल्लीवाल जैन महासभा जयपुर शाखा द्वारा आज 19.12.2024 को रा. उ. प्रा. वि. हूँकण,चाकसू में गांव हूंकण एवं निमोडिया के कालबेलियों की ढाणी,प्रधान की ढाणी, पत्या की ढाणी, सोनी की ढाणी, पीलारामा के बेसहारा, गरीब एवं ज़रूरतमन्दों को कंबलों का वितरण किया गया। राजेन्द्र प्रसाद जैन अध्यक्ष के साथ अनिल कुमार जैन अर्थमंत्री, एम.पी. जैन साहब, सत्य प्रकाश जैन, योगेश जैन ने वितरण में सहयोग किया।
सुरेश जैन परबैणी वालों ने स्टाफ तथा वार्ड पंच के साथ मिलकर जरूरतमंदों की लिस्ट तैयार करके सभी को विद्यालय में बुला कर कम्बल वितरण में सहयोग किया, इसके लिए विद्यालय परिवार का आभार।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी एवं अध्यापिका अल्का जी ने क्रमशः 11 एवं 5 कम्बल वितरण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया, जिसके लिए शाखा अध्यक्ष ने उनकी बहुत बहुत अनुमोदना की गई
दि.24.12.2024 को रा. उ. प्रा. वि. बरखेड़ा में कम्बल वितरण का कार्य बरखेड़ा एवं आसपास के बेसहारा, गरीब और जरूरतमंदों लोगों के लिए किया जाएगा, जिसकी लिस्ट श्री सुरेश जैन परबैणी ने बरखेड़ा स्कूल के स्टाफ से तैयार करवाई है।
वैशाली नगर के आसपास, निवारू रोड, कालवाड़ रोड स्थित झुग्गियों में एवं सड़क किनारे बैठे लोगों को कम्बल वितरण किया जाएगा, जिसमें शाखा पदाधिकारियों के साथ श्री शेखर चंद जी जैन भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासभा एवं श्री श्री चन्द जी जैन भूतपूर्व राष्ट्रीय महामंत्री ने भी वितरण कार्य में सहयोग की भावना की है।
जयपुर शाखा कार्यकारिणी द्वारा कम्बल वितरण के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले सभी समाजजनों का बहुत बहुत आभार एवं अनुमोदना तथा वितरण में सहयोग करने वालों को धन्यवाद।
राजेन्द्र प्रसाद जैन
अध्यक्ष
अध्यक्ष जी एवं समस्त कार्यकारिणी के कार्य की अनुमोदना जी