श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

शाखा समाचार भरतपुर

अखिल भारतीय श्री पल्लीवाल जैन महिला मंडल शाखा भरतपुर द्वारा दिनांक 3.8.25 रविवार को सावन स्पेशल सेलीब्रेशन एवं लहरिया उत्सव आयोजित किया गया जिसमें रंगा रंग कार्यक्रम एवं तीज क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें श्रीमती नीलम जैन “तीज क्वीन ” विजेता बनी। सहमंत्री एवं सांस्कृतिक मंत्री बबीता जैन के द्वारा अनेक आकर्षक, मनोरंजक गेम कराये गए जिसमें माया जैन, ऊषा जैन, रेखा जैन, मनचल जैन, राधा जैन, आशिमा जैन, इंद्रा जैन विनर रही।
कार्यक्रम में मंडल की तरफ़ से सभी विनर्स को पारितोषिक प्रदान किया गया। प्रोग्राम के सफल आयोजन में नीलम जैन, रेखा जैन, निशा जैन, संयम जैन, रजनी जैन, सीमा जैन, मनीषा जैन, मधु जैन, शीला जैन, चीनू जैन, कल्पना जैन, आदि का सहयोग रहा।
अध्यक्ष सुनीता जैन, मंत्री निशा जैन, अर्थ मंत्री कृष्णा जैन के द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply