श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

भगवान महावीर के 2624वें जन्मकल्याणक दिवस पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

भगवान महावीर के 2624वें जन्मकल्याणक दिवस पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

राजस्थान जैन सभा के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्मकल्याणक (जनकल्याण) दिवस के पावन अवसर पर जयपुर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में कुल 24 आकर्षक झांकियाँ एवं 21 महिला मंडलों ने भाग लिया और अपने सामाजिक व आध्यात्मिक संदेशों से जनमानस को प्रेरित किया।


श्री चंद्र प्रभु पल्लीवाल दिगम्बर जैन मंदिर शक्तिनगर,जयपुर की झांकी – “अर्हम ध्यान योग” को जयपुर नगर की झांकियों में द्वतीय स्थान प्राप्त किया। इस झांकी को सजाने में श्रीमती सुनीता अजमेरा, मीनू गंगवाल, अंकिता बिलाला और उनकी टीम का प्रमुख योगदान रहा। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पूरी टीम एवम झांकी में भाग लेने वाले सभी कार्यकर्तायों को सम्मानित किया गया।

श्री 1008 श्री चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन पल्लीवाल मंदिर, शक्ति नगर, जयपुर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महावीर भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर, प्रातः शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शक्तिनगर जैन समाज द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया। भगवान महावीर के जयकारों के साथ शोभायात्रा आस-पास के क्षेत्र में होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त हुई।

Leave a Reply