अखिल भारतीय ज्ञानार्थ परिवार द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह, दिनांक 5 जनवरी 2025 (रविवार), स्थान – आईसीएआर कन्वेंशन सेंटर, दिल्ली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर परम पूज्य माताजी आर्षा माताजी के कर कमलों द्वारा सभी प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में श्री मयंक जैन, सुपुत्र श्री श्रीपाल जैन (अलवर) को भी प्रतिभा सम्मान से विभूषित किया गया। उन्होंने न केवल अलवर जैन समाज, बल्कि अपने परिवार का भी नाम गौरवान्वित किया है। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करते रहें।
दिनांक 16 1 2025 को पल्लीवाल परिवार की विटिया सौ.का. शिवानी जैन पुत्री श्री महावीर प्रसाद जैन का विवाह चि.अमन जैन पुत्र सुरेंद्र जैन नोएडा निवासी के साथ देव शास्त्र के समक्ष पूर्ण रूप से जैन विधि के अनुसार दिन में संपन्न हुआ इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य बंधुओ ने दिन में विवाह के इस प्रथा को द्वारा प्रारंभ करने पर भूरि भूरि प्रशंसा की एवं नवयुगल को अपना सुभाशीष देकर उनके मंगल भविष्य की कामना की।