श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

अशोका फाउंडेशन – निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 24 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद

अत्यंत गौरव का विषय है कि हमारे समाज के ही युवा एवं होनहार श्री धीरज जैन, कमिश्नर इनकम टैक्स, निवासी हरसाना सुपुत्र स्व. श्री अशोक कुमार जैन परिवार द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा के माध्यम से समाज सेवा का कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 74 कैम्पो में 4300 से अधिक मरीजों की आँखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क करवाया जा चुका है । समाज सेवा के पुनीत कार्य में अशोका फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. सोनिया धीरज जैन पूर्ण निष्ठा एवं निस्वार्थ भाव से सलग्न हैं। मानव सेवा के इस कार्य की श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका एवं अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा डॉ. सोनिया धीरज जैन की अनुमोदना करते हैं। जून माह में सम्पन्न दो कैम्पों का प्राप्त विवरण निम्नानुसार है।

7 जून 2025 : 34 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हुआ

अशोका फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 34 मरीज निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित हुए। फाउंडेशन की ओर से संचालित अंधता निवारण महाभयान तहत 73वें निःशुल्क नेत्र रोग जांच व उपचार शिविर का आयोजन 6 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक जमनेश्वर महादेव मंदिर, जमना डेयरी, सोडाला जयपुर में किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन सघन अभियान चलाकर अंधता के अंत के लिए प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में यह 73वाँ निःशुल्क शिविर था ।
सोडाला, राम नगर, देवी नगर, जमना डेयरी, राखड़ी और मेहरा कोलोनी के नागरिकों ने आंखों की जांच करवाई। कुल 122 मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच की गई। इनमें से 34 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन योग्य पाए गए जिनका निःशुल्क आपरेशन 7 जून को किया गया। ऑपरेशन के बाद आँखों की जाँच के लिए दो फोलोअप, पहला 7 दिन बाद और दूसरा एक माह बाद किया गया। मई माह के हसनपुरा शिविर के माध्यम से जिनकी आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ था उनकी आंखों की जांच कर उन्हें चश्मा भी दिया गया। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों को दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

14 जून 2025: 24 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हुआ

अशोका फाउंडेशन की ओर से संचालित अंधता निवारण महाभियान के तहत 74वें निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार 13 जून को देवनारायण जी का मंदिर गुर्जर बस्ती शास्त्री नगर जयपुर में किया गया था। इस शिविर के माध्यम से 25 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए थे जिनमें से 24 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन 14 जून 2025 को हुआ। अगले दिन इन मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। ऑपरेशन के बाद आँखों की जाँच के लिए दो फलोअप भी किए गए। पहले फोलोअप के अंतर्गत पुनः आंखों की जांच की गयी। दूसरा फोलोअप एक माह बाद जुलाई में हुआ जिसमे मरीजों की आँखों की जांच कर उन्हें चश्मा एवं जरूरतमंद मरीजों को दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. सौनिया धीरज जैन ने बताया कि अशोका फाउंडेशन माह के प्रत्येक शुक्रवार को सोडाला, बैनाड़ रोड़, शास्त्री नगर, झोटवाड़ा में मोतियाबिंद शिविर का आयोजन करता है। फाउंडेशन द्वारा अब तक 74 शिविर में 4300 से अधिक मरीजों की आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाया गया है।

This Post Has One Comment

  1. Postal address shastri nagar housing board jaipur

    Hi
    I am Narendra jain living in vidhyaadhar nagar
    Like to check my eyes.
    Belongs to palliwal jain

Leave a Reply