79 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर श्री पल्लीवाल जैन भवन, मानसरोवर ,जयपुर पर अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा, शाखा जयपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन ने झंडारोहण किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पारस चंद जैन, जयपुर शाखा के अर्थमंत्री अनिल कुमार जैन, सहमंत्री अरविन्द जैन राजश्री, पत्रिका संयोजक गगन जैन, सदस्य अजय कुमार जैन, मनोज कुमार जैन, गोपाल लाल जैन, पल्लीवाल महिला मण्डल अध्यक्ष रमा जैन, चंद्रप्रभु महिला मण्डल अध्यक्ष उर्मिला जैन उपस्थित रहे।
श्री धर्म चन्द जैन, रि. डिस्ट्रिक्ट जज, अनिल कुमार जैन एस बी आई, स्वतंत्र कुमार जैन, मुरारी लाल जैन, चन्द्र शेखर जैन, सत्येन्द्र जैन, योगेश जैन राधा निकुंज एवं अन्य समाजजन भी झंडारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।
सभी समाजजनों एवं देशवासियों को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करने के बाद अल्पाहार कराया गया।💐💐💐