श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

श्री पल्लीवाल जैन सोशल ग्रुप जयपुर द्वारा रविवार दिनांक 13 जुलाई 2025

श्री पल्लीवाल जैन सोशल ग्रुप जयपुर द्वारा रविवार दिनांक 13 जुलाई 2025 को सेवा भारती विद्यालय शारदा कॉलोनी विस्तार महेश नगर में सायं 7:00 बजे से 8:00 बजे तक विद्यालय में रहने वाले 25 बच्चों को भोजन कराया, उसके पश्चात कॉपी एवं पेन का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में सोशल ग्रुप के अध्यक्ष श्री श्रीचंद जैन, मंत्री प्रदीप कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार जैन वैशालीनगर एवं सदस्य श्री पुष्पेन्द्र जैन शारदा कॉलोनी महेश नगर उपस्थित रहे।



Leave a Reply