श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

श्रद्धांजलि

 

 

 

🙏गुणानुवादमयी श्रद्धांजलि🙏

 

(स्व.माताजी श्रीमति शांति देवी जैन W/O स्व .श्री उमेदी लाल जैन के प्रथम पुण्यस्मृति दिवस पर) दिनांक – 21.05.25

*आज माताजी को देवलोक गमन किए एक वर्ष पूर्ण हुआ…*
*यह एक वर्ष जैसे बाह्य रूप से बीता हो, परंतु अंतर्मन में हर दिन उनका सान्निध्य, उनकी सीख और उनका स्नेह अनुभव
होता रहा।*
*माताजी केवल हमारी जन्मदात्री ही नहीं, बल्कि धर्म-मार्ग की प्रेरणादात्री भी थीं।*
*उनके जीवन में संयम, साधना और श्रद्धा की त्रिवेणी सदा बहती रही।*
*श्वेतांबर जैन धर्म के सिद्धांतों में उनकी अटूट आस्था थी –*
*प्रतिदिन नवकार मंत्र का जप, पूजा-अनुष्ठान में रुचि, पर्युषण-आठाई-ओली जैसी आराधनाओं में तत्परता,*
*सदाचार और अहिंसा के प्रति निष्ठा – ये सब उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा थे।*

*माँ ने न केवल स्वयं धर्म को जिया, बल्कि परिवार में भी धर्म की सुगंध भर दी।*
*उन्होंने हमें यह सिखाया कि धर्म केवल मंदिर तक सीमित नहीं होता,*
*बल्कि व्यवहार, विचार और परिवार में भी उसका प्रतिबिंब झलकना चाहिए।*

*पारिवारिक उत्तरदायित्वों का उन्होंने सहजता और समर्पण से निर्वाह किया।*
*हर संबंध में वात्सल्य, त्याग और करुणा की मिसाल बनकर रहीं।*
*वो हमारी संस्कार-संरक्षक, प्रेरणा-प्रदायिका और आशीर्वादमयी शक्ति थीं।*

*आज, जब वे देह से हमारे बीच नहीं हैं,*
*उनकी आत्मा निश्चित ही देवगति में उत्तम अवस्था को प्राप्त कर रही होगी।*
*हम सब अरिहंत परमात्मा से यही प्रार्थना करते हैं कि*
*उनकी आत्मा उत्तम-उत्तम* गति से आगे *बढ़ती हुई मोक्षमार्ग की ओर अग्रसर हो।*

*हे माँ, आपकी स्मृतियाँ हमारे जीवन का दीप हैं,*
*आपका धर्मपथ हमारा मार्गदर्शन है,*
*और आपके गुण हमारे लिए सदा वंदनीय हैं।*

*आपको शत-शत नमन और कोटिशः श्रद्धांजलि।*

*– आपकी संतान परिवार सहित*
विमल कुमार जैन (PNB) एवं बिमला जैन (पुत्र एवं पुत्रबधू) पीयूष एवं नेहा (पौत्र एवं पौत्रबधू) व्योम (पड़ पौत्र ) अलवर

*पारस मल जैन(IAF)एवं सुनीता जैन (पुत्र एवं पुत्र बधू) हितेश एवं खुशबू, उदित एवं इति (पौत्र एवं पौत्र बधू) हितिक्षा, रीदित, वेदा, मुदित  (पड़ पौत्र एवं पड़ पौत्री)(अलवरवाले)*
 *जोधपुर (राजस्थान)*

शीतल जैन एवं मंजू (पुत्र एवं पुत्रबधू) अभिषेक (पौत्र) अलवर समस्त सलावदिया परिवार

Leave a Reply