श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

शाखा समाचार – जयपुर

श्री पल्लीवाल जैन सोशल ग्रुप, जयपुर

  दिनांक 10 नवम्बर 2024, रविवार को श्री पल्लीवाल जैन सोशल ग्रुप जयपुर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन एवम वरिष्ठ सम्मान समारोह श्री पल्लीवाल जैन भवन मानसरोवर जयपुर में आयोजित किया गया।
समारोह का शुभारंभ भगवान के चित्र पर माल्यार्पण समारोह के मुख्य अतिथि श्री त्रिलोक चन्द्र जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा एवं दीप प्रज्वलन श्री संजय कुमार जैन, कंजोली द्वारा किया गया। समारोह में सभी विशिष्ट अतिथि श्री रमेश चन्द पल्लीवाल पूर्व महामंत्री श्री पारसचन्द जैन, राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा, श्री राजेन्द्र कुमार जैन, संयोजक श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका, श्री अनिल कुमार जैन, अर्थमंत्री, शाखा जयपुर तथा सम्मानीय अतिथि श्री राजेन्द्र प्रसाद जैन, अध्यक्ष शाखा जयपुर, श्री ज्ञानचन्द जैन हरसाना वाले, श्री अजय कुमार जैन शाहदरा वाले अलवर, श्री मनोज कुमार जैन आई सी आई सी आई बैंक महारानी फार्म जयपुर, श्री नरेन्द्र कुमार जैन एडवोकेट, जयपुर श्री अरविन्द कुमार जैन, अधीक्षण अभियन्ता स.नि. विभाग जयपुर उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता श्री श्रीचन्द जैन, अध्यक्ष श्री पल्लीवाल जैन सोशल ग्रुप जयपुर द्वारा की गई।
समारोह के सभी अतिथिगणों का सम्मान श्री श्रीचन्द्र जैन अध्यक्ष, श्री प्रदीप कुमार जैन मंत्री एवं सोशल ग्रुप के अन्य पदाधिकारी सहमंत्री श्री अजय कुमार जैन, उपाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर जैन, संगठन मंत्री गगन जैन, प्रचार मंत्री श्री अरविन्द कुमार जैन राजश्री एवं सदस्यगण श्री अजीत कुमार जैन पूर्व राष्ट्रीय अर्थमंत्री श्री सुरेश चन्द्र जैन, परवेणी, श्री महेश कुमार जैन, रिटायर्ड अधिशाषी अभियन्ता विवेक विहार, श्री अनिल कुमार जैन अधिशाषी अभियंता, श्री रमेश चन्द्र जैन भनोखर वाले, श्री अनिल कुमार जैन बापूनगर, श्री एम.पी. जैन गंगापुर वालों द्वारा तिलक लगाकर, माला पहनाकर, शाल ओढ़ा कर मोमेंटो भेंट कर किया गया।
दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. दीपाली जैन एवं श्रीमती निधि जैन द्वारा मंगलाचरण नृत्य के साथ किया गया। कु. महिमा जैन द्वारा सुन्दर भजन की प्रस्तुति की गई। कु. मृदुल, तनिष्का, काश्वी आशिमा, सुविधि, गौरवी एवं आयरा द्वारा सुन्दर नृत्यों की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह जिसमें 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के 95 पुरुष / महिलाओं का सम्मान मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियों, सम्मानीय अतिथियों, सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा तिलक लगाकर, माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो तथा अनुपूर्वी, व श्री शेखर चन्द्र जैन रिटायर्ड आर.ए.एस. द्वारा लिखित “जैन धर्म जानिये” भेंटकर किया गया। समारोह पर श्री जगन्नाथ प्रसाद जैन (96 वर्ष) मालवीयनगर, श्री कपूर चन्द जैन (95 वर्ष) मानसरोवर एवं 90 वर्ष अधिक आयु के श्री शेखरचन्द जैन, श्रीमती ज्ञानमती जैन वैशालीनगर, श्रीमती त्रिलोकमती जैन श्याम नगर, श्री टीकम चन्द्र जैन वैशाली नगर, श्री दयाचन्द जैन व श्रीमती सुशीला जैन अलीपुर वाले, श्री भौरी लाल जैन महारानी फार्म, श्री रामसहाय जैन कम्पाउंडर वृंदावन विहार, श्री ज्ञानचन्द्र जैन हरसाना वाले एवं 75 वर्ष से 90 वर्ष के मध्य के सभी वरिष्ठजनों का सम्मान करते हुए श्री पल्लीवाल जैन सोशल ग्रुप के सभी सदस्यागण बड़े ही उत्साहित, प्रफुल्लित, भाव-विभोर हो रहे थे। निश्चिय ही सोशल ग्रुप के लिए गौरव के क्षण थे।
समारोह में श्री रमेश चन्द पल्लीवाल पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, महासभा द्वारा आयोजित इस समारोह एवं ग्रुप द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों की अपने उद्बोधन में प्रशंसा की गई।
श्री राजेन्द्र जैन अध्यक्ष जयपुर शाखा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आयोजकों को साधुवाद ज्ञापित किया। श्री एन.के. जैन श्याम नगर जयपुर द्वारा ग्रुप द्वारा किये आयोजन की सराहना की गई।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में वरिष्ठजन सम्मान समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सम्मान समारोह जैसे आयोजनों के माध्यम से वरिष्ठजनों के ज्ञान एवं अनुभव से सीखने की प्रेरणा मिलती है।
श्री श्रीचन्द जैन अध्यक्ष द्वारा गत वर्षों में श्री पल्लीवाल जैन सोशल ग्रुप जयपुर द्वारा संचालित किये गये परमार्थ के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं अपने उद्बोधन में सभी वरिष्ठजनों की उपस्थिति एवं समारोह में उपस्थित समाज जनों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आत्मिक प्रसन्नता महसूस कर रहा हूँ।
उपरोक्त समारोह का संचालन मंत्री श्री प्रदीप कुमार जैन एवं सहमंत्री श्री अजय कुमार जैन द्वारा किया गया। मंत्री श्री प्रदीपकुमार जैन ने सभी वरिष्ठजनों अतिथियों तथा उपस्थित महानुभावों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह के अंत में उपस्थित लगभग 450 समाज जनों के सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।







प्रदीप कुमार जैन
मंत्री

Leave a Reply