श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

शाखा समाचार – आगरा ग्रामीण

अखिल भारतीय पालीवाल जैन महासभा शाखा ग्रामीण अंचल, आगरा अछनेरा में शास्त्रीजी ललित जैन के अथक प्रयासों से दिनांक 9 नवंबर 2024 को शाम 7:00 बजे तीर्थक्षेत्र वाराणसी और अयोध्या के लिए श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, अछनेरा में सभी यात्रीगण एकत्रित हुए।

सभी यात्रियों का माला, दुपट्टा और चंदन लगाकर भव्य स्वागत किया गया।

स्वागतकर्ता पुष्पेंद्र जैन, अनिल जैन, मनीष जैन, रूपचंद जैन, दिनेश चंद जैन (बरारा), देवेश जैन, निर्मल जैन, मनकेश जैन, राकेश जैन, दीपक जैन, श्रीमती पिंकी जैन, श्रीमती मधु जैन, श्रीमती रेखा जैन (मिढ़ाकुर) आदि ने सभी यात्रियों की यात्रा सफल हो, इसके लिए प्रार्थना की। तत्पश्चात झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया।

वाराणसी और अयोध्या तीर्थक्षेत्र जाने वाले यात्रियों में शामिल थे:
श्री ललित जैन, पारस जैन, सुनील जैन (अछनेरा), विनोद जैन (रायभा), मुकेश जैन, श्रीमती मीनू जैन (आगरा),
अर्थमंत्री महिला मंडल शाखा ग्रामीण अंचल श्रीमती मीनू जैन, आनंदी जैन नगीना जैन, नेहा जैन, नूतन जैन, सुमन जैन, ममता जैन, स्नेहा जैन, लक्ष्मी जैन, विद्या देवी, सुकांता जैन, कोमल जैन, सनी जैन, इति जैन, गायत्री जैन, सम्यक जैन, तानिया जैन, श्रेया जैन आदि।

यात्रा का शुभारंभ इलाहाबाद संगम स्नान से हुआ। इसके बाद वाराणसी जैन मंदिर और गंगा आरती में शामिल होकर अयोध्या में भगवान राम और श्री आदिनाथ भगवान के दर्शन किए गए।

वापसी की यात्रा में सभी यात्रियों ने खूब आनंद लिया। यात्रा के दौरान रास्ते में भी अल्पाहार की उत्तम व्यवस्था की गई थी। सभी यात्री भजनों का आनंद लेते हुए नाचते-गाते अपने गंतव्य पर पहुंचे।

शास्त्री ललित जैन को इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी गई। यह यात्रा अत्यंत सफल और आनंदमय रही।
भविष्य में जैन एकता यात्रा समूह, ग्रामीण अंचल आगरा ऐसी और भी यात्राएं आयोजित करेगा।

This Post Has 2 Comments

  1. Ankit jain

    Very nice

  2. Sunil Jain

    Fantastic Yatra..

Leave a Reply