श्री त्रिलोक चन्द जैन (अध्यक्ष)
नया बास, सकर कूंई के पीछे, अलवर (राज.)
मोबा. : 8233082920
श्री महेश जैन ( महामंत्री )
टी-22, अलंकार प्जाला, सेन्ट्रल स्पाइन, सेक्टर 2,
विद्याधर नगर, जयपुर-302039 (राज.)
मोबा. : 9414074476
Email: abpjmmaheshjain@gmail.com
श्री भागचन्द जैन ( अर्थमंत्री )
पुराने जैन मंदिर के पास, नौगावां,
जिला अलवर – 301025 (राज.)
मोबा. : 9828910628
E-mail: bhagchandjain07@gmail.com
श्री राजेन्द्र कुमार जैन (संयोजक)
82, शक्ति नगर, गोपालपुरा बाई पास,
जयपुर – 302015
मोबाइल – 9460066534
ईमेल: rajendra.jain82@gmail.com
श्री रमेश चंद पल्लीवाल (संपादक)
8, विश्वविद्यालय पुरी, गोपालपुरा रोड,
आशा पब्लिक स्कूल के पास,
गोपालपुरा, जयपुर 302018
मोबाइल नंबर: 9314878320
ईमेल: rcpalliwal@yahoo.co.in
श्री संजय जैन (सह – संपादक)
45ए, सूर्य नगर, गोपालपुरा बाई पास रोड,
जयपुर – 302015
मोबाइल: 9414338048
ईमेल: sanjaykjain@gmail.com
श्री अजय कुमार जैन (अर्थ – व्यवस्थापक)
सीडी -188, दादू दयाल नगर, मानसरोवर, जयपुर
पिन कोड: 302020
मोबाइल: 9784223311
ईमेल: ajay07469@gmail.com
अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया कि केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा मुझे श्री पल्लीवाल जैन पत्रिका का संयोजक मनोनीत किया गया है। इसी पत्र में यह भी निर्देशित किया गया था कि पूर्व पत्रिका-संयोजक से चार्ज ग्रहण कर पत्रिका प्रकाशन का दायित्व तुरंत प्रभाव से मुझे संभालना है। हालांकि, श्री चंद्र शेखर जैन, निवर्तमान संयोजक द्वारा पत्रिका का चार्ज देने से व्हाट्सएप संदेश द्वारा मना कर दिया गया। सभी महसूस करने लगे थे कि पत्रिका एक गुट विशेष के प्रभाव में कार्य करने लगी है।स्थिति यहाँ तक पहुँच गई कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के लेख, संदेश, और मीटिंग्स के मिनट्स आदि भी प्रकाशित नहीं किए गए। श्री शिखर चंद जी सिंघई, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भिजवाई गई रिपोर्ट भी प्रकाशित नहीं की गई। उपरोक्त परिस्थितियों में महासभा कार्यकारिणी द्वारा महवा मीटिंग में डिजिटल पत्रिका प्रकाशित करने की चर्चा की गई। मेरे द्वारा इस पर आगे कार्य करने का आश्वासन दिया गया।
महासभा कार्यकारिणी की भावना एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार, श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका का प्रथम संस्करण आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए अत्यंत गौरव का अनुभव हो रहा है। आज के तेजतर्रार डिजिटल युग में हम नए स्रोतों की तलाश में रहते हैं, जो हमें प्रेरित करें, नवीनतम एवं निष्पक्ष जानकारी दें, और आपस में जुड़ने का मौका प्रदान करें। हम आशा करते हैं कि श्री पल्लीवाल जैन पत्रिका का यह अभिनव प्रयास संपूर्ण समाज द्वारा स्वीकार और पसंद किया जाएगा।
हमारा मिशन समाज को एक निष्पक्ष मंच प्रदान करना है, जहाँ रचनात्मक अभिव्यक्ति, विचारोत्तेजक सामग्री, और अर्थपूर्ण संवाद की स्वतंत्रता हो। हम महासभा के संविधान के अनुरूप कार्य करने के लिए कृत-संकल्प हैं। डिजिटल पत्रिका में महासभा के उद्देश्यों से संबंधित लेख, शाखाओं के समाचार, समाज के सुख-दुःख और प्रेरक प्रसंग, सामाजिक और आध्यात्मिक लेख, विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा (फोटो सहित या रहित), स्वस्थ आलोचना, और समाज के युवा वर्ग के रचनात्मक और नवाचार संबंधी लेख प्रकाशित किए जाएंगे।
डिजिटल परिदृश्य को नेविगेट करने के लिए आपके व्यावहारिक सुझाव और सलाह हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे। हम इस अभिनव यात्रा पर संपूर्ण समाज के साथ नई शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं। आपको डिजिटल पत्रिका का सक्रिय हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं। आपके लेख, विचार, प्रतिक्रिया, सुझाव आदि आमंत्रित हैं, जो निश्चित रूप से हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
यह अभी शुरुआत भर है। आप सभी का सहयोग हमें भविष्य में अनेक नए फीचर्स एड करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
राजेन्द्र कुमार जैन
पत्रिका संयोजक
Very good initiative
Wonderful initiative . congratulations