श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, अछनेरा में श्री शांतिनाथ विधान एवं क्षमावाणी पर्व का भव्य आयोजन
आचनेरा, 08 सितम्बर 2025 (सोमवार):
श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, अछनेरा में श्री शांतिनाथ विधान एवं क्षमावाणी पर्व का भव्य आयोजन परम श्रद्धेय श्री सौरव शास्त्री जी के पावन सान्निध्य में अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण के बीच संपन्न हुआ।
त्यागी व्रतियों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान श्री ललित शास्त्री जी (अछनेरा) ने सभी त्यागी व्रतियों को माला एवं सौल पहनाकर सम्मानित किया तथा उनकी तपस्या की सराहना करते हुए कहा कि –
“आप समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।”
मेधावी छात्रों का सम्मान
इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
क्षमावाणी पर्व का महत्व
क्षमावाणी पर्व के दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे से क्षमा याचना की। ग्रामीण अंचल से पधारे श्रद्धालुओं ने भी इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और पूरे वातावरण में भक्ति, सौहार्द एवं उत्साह की अद्भुत छटा देखने को मिली।