अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा, पालम शाखा ने दिनांक 16.03.2025 सायं 4 बजे महावीर भवन, जैन धर्मशाला, पालम गांव में होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । समारोह में समाज के काफी संख्या में महानुभाव, महिला मंडल एवं शांतिनाथ युवा मंडल आदि भी शामिल हुआ । होली मिलन समारोह के पश्चात् अल्पाहार का आनन्द लिया गया ।