श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

शाखा समाचार पालम

पालम, दिल्ली से समाज का एक यात्री दल नाकोड़ा पार्श्वनाथ के दर्शन करने के लिए दिनांक 15.8.2025 को ट्रैन द्वारा नाकोड़ा पहुँचा और सभी यात्रियों ने भक्ति पूर्वक नाकोड़ा पार्श्वनाथ के दर्शन प्राप्त किये। वापसी में ट्रेन की टिकटे सीधी दिल्ली की उपलब्ध न होने के कारण अलवर स्टेशन पर वेटिंग रुम में दो घंटे का स्टे दिनांक 17.08.2025 को किया गया । अलवर में श्री हेमंत जैन ( भोलू ) व परिवार ने सभी यात्रियों का स्वागत किया तथा सभी को सुरुचिपूर्ण अल्पाहार कराया । हमने श्री राजकुमार जैन, एडवोकेट जी को भौजन के डब्बे का इंतजाम करवाने को कहा था,वे स्वयं खाना लेकर आएं, भौजन स्वादिष्ट था । श्री त्रिलोक चन्द जी जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय, अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा को जैसे ही यह पता चला कि अलवर में धार्मिक यात्रा से आए यात्रियों का स्टे है वे तुरंत अपना बहुमूल्य समय निकाल कर वहां पहुंचे तथा सभी यात्रियों का हाथ जोड़कर सम्मान किया तथा सभी का हाल- चाल पूछा । जब तक यात्रीगण ट्रेन में नही बैठें तब तक ये सभी वहां उपस्थित रहे । सभी यात्रियों ने इन सभी स्वागत सम्मान करने वालों की बहुत प्रशंसा व अनमोदना की ।
रविन्द्र कुमार जैन
8368645283
सुरेश चन्द जैन
9810512673
सतीश चन्द जैन
9211877750

Leave a Reply