श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

शाखा समाचार – पालम-3

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा, पालम शाखा ने 22.06.2025 को प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक महावीर भवन, जैन धर्मशाला , पालम गांव में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मनाया । 22.06.2025 रविवार होने के कारण 21.06.2025 के स्थान पर 22.06.2025 को मनाया । श्री सतीश चन्द जैन योग शिक्षक द्वारा योग क्रियाएं कराई गयी । जैन समाज के अलावा अन्य समाज के महानुभाव भी इस समारोह में सम्मिलित हुए । इसमें एरिया के विधायक श्री कुलदीप सिंह सोलकीं एवं दादा देव मंदिर के प्रधान श्री औमवीर सोलंकी भी उपस्थित हुए । सभी ने समारोह की बहुत प्रशंसा की तथा हर वर्ष अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को कहा। यह पालम शाखा का प्रथम प्रयास था,जिसे सभी ने अच्छा बताया । अन्त में शाखा अध्यक्ष व मंत्री ने सभी उपस्थित महानुभावो का आभार प्रकट किया तथा आए हुए सभी महानुभावो को अल्पाहार वितरित करवाया ।

Leave a Reply