श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

शाखा समाचार – महिला मंडल जयपुर

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महिला मंडल जयपुर द्वारा महिला दिवस पर 8-3-2025 को पल्लीवाल भवन पर फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सभी बहनों का गुलाल लगा कर व उपहार देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत णमोकार महामंत्र के जाप से की गई । संचालन मंत्री हिमानी जैन ने किया। आमंत्रित बहनों ने होली के भजन व गीत गाए एवं नृत्य किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम्सस थे जिनका सभी ने आनन्द लिया। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने में समस्त कार्यकारिणी (उपाध्यक्ष कल्पना जैन कोषाध्यक्ष बबली जैन, सहमंत्री नीलम जैन, सांस्कृतिक मंत्री प्रमिला जैन, संगठन मंत्री मनीषा जैन, पूर्व अध्यक्ष ममता जैन मधुलता जैन,पुष्पा जैन, उमंग जैन, सविता जैन, आरती जैन,सपना जैन, आरती जैन , लीना जैन ,खुशबू जैन, , मोनिका जैन आदि सभी सदस्यों का योगदान रहा। अध्यक्ष रमा जैन ने आमंत्रित अतिथियों एवं सभी बहनों का आभार व्यक्त किया और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किये कि महिलाऐं सुदृढ समाज सुदृढ राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। फागोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य सभी का जीवन होली के रंगों की तरह रंगीन और खुशियों से भरा रहे।इसके पश्चात ठंडाई एवं वात्सल्य भोजन की व्यवस्था की गई।

 

Leave a Reply