पल्लीवाल भवन पर योग एवं मेडिटेशन का कार्यक्रम
अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा जयपुर शाखा एवं ग्लोबल बृज फोरम के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 27 जून 2025 को पल्लीवाल जैन भवन मानसरोवर पर प्रात: 7.30 बजे योग एवं मेडिटेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें योग ट्रेनर डॉ सतीश गुप्ता द्वारा दो अन्य सहयोगियों के साथ बहुत ही सहज एवं सरल तरीके से योग एवं मेडिटेशन का अभ्यास कराया, जिसका सभी उपस्थित लोगों ने लाभ लेकर आनन्द की अनुभूति की।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन, अर्थ मंत्री अनिल कुमार जैन एवं सहमंत्री अरविन्द जैन ने योगा ट्रेनर डॉ सतीश गुप्ता, ग्लोबल बृज फोरम के प्रेजिडेंट डॉ आनन्द पोद्दार (चेयरमैन, पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस), सेक्रेटरी श्री मुकेश जैन (अलीपुर वाले) का माल्यार्पण से सम्मान किया गया । सहयोगी महिला ट्रेनरों का श्रीमती उर्मिला जैन अध्यक्ष चन्द्र प्रभु महिला मण्डल एवं श्रीमती रमा जैन अध्यक्ष पल्लीवाल जैन महिला मण्डल द्वारा शाल एवं माल्यार्पण से सम्मान किया गया।
डॉ आनन्द पोद्दार ने पल्लीवाल भवन पर योग का कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए आभार व्यक्त किया एवं शाखा अध्यक्ष द्वारा ग्लोबल बृज फोरम को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।