अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा जयपुर द्वारा कार्यकारिणी एवं समाज जनों के सहयोग से झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों, गरीब और रोड किनारे बैठे बेसहारा व्यक्तियों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कम्बल बांटने का कार्य किया गया। अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन ने बताया कि जरुरतमंदों को 500 कम्बल वितरण के लक्ष्य के पेटे समाज जनों से 362 एवं कार्यकारिणी से 183, कुल 545 कम्बलों का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ जबकि कुल 606 कंबलों का वितरण किया गया है
गत अंक में प्रकाशित कम्बल वितरण कार्यक्रम के बाद दि.24.12.2024 को रा. उ. प्रा. वि. बरखेड़ा एवं श्री जैन श्वेताम्बर तीर्थ बरखेड़ा में आसपास के बेसहारा, गरीब और जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण का कार्य किया गया, जिसमें शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन के साथ श्री श्री चन्द जैन ,भूतपूर्व राष्ट्रीय महामंत्री , सुरेश जी परबैणी, सत्य प्रकाश जैन ने वितरण में सहयोग किया।
श्री जैन श्वेताम्बर तीर्थ बरखेड़ा में कम्बल वितरण
वैशाली नगर के आसपास, कालवाड़ रोड स्थित झुग्गियों में कम्बल वितरण
दिनांक 03.01.2025 को वैशाली नगर के आसपास, निवारू रोड, कालवाड़ रोड स्थित झुग्गियों में एवं सड़क किनारे बैठे लोगों को कम्बल वितरण किया गया, जिसमें शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन के साथ श्री अनिल जैन अर्थ मंत्री, श्री प्रदीप जैन सदस्य, श्री शेखर चंद जी जैन भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा, श्री श्री चन्द जी जैन भूतपूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, श्री संजय कुमार जैन कंजौली वाले , श्री सुनील कुमार जैन वैशाली नगर, सत्य प्रकाश जैन ने भी वितरण कार्य में सहयोग किया।
दिनांक11.01.2025 को जोबनेर रोड पर कम्बल वितरण कराया गया जिसमें श्री अरविन्द जैन राजश्री एवं श्री गगन जैन ने सहयोग किया।
जयपुर शाखा कार्यकारिणी द्वारा कम्बल वितरण के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले सभी समाजजनों का बहुत बहुत आभार एवं अनुमोदना तथा वितरण में सहयोग करने वालों को धन्यवाद।
राजेन्द्र प्रसाद जैन
अध्यक्ष जयपुर शाखा