श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

शाखा समाचार – जयपुर

विश्व नवकार दिवस के अवसर पर महामंत्र नवकार के जाप से गूंजा पल्लीवाल जैन भवन, जयपुर:

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा जयपुर शाखा द्वारा विश्व नवकार दिवस 9 अप्रैल 2025 को पल्लीवाल जैन भवन मानसरोवर जयपुर पर विश्व शांति, कल्याण, सकारात्मकता एवं सौहार्द्र के लिए महामंत्र नवकार का जाप कराया गया।

सर्वप्रथम भगवान महावीर के चित्र पर माल्यार्पण करके शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन, मंत्री मनोज कुमार जैन, अर्थमंत्री अनिल कुमार जैन ने श्री पारस चंद जैन राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा , श्री श्री चंद जैन पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री , श्री अजीत जैन पूर्व राष्ट्रीय अर्थमंत्री के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया।

इस अवसर पर श्री एम पी जैन, श्री अशोक जैन LIC, श्री अशोक जैन हरसाना, श्री विमल जैन फाजिलाबाद, श्री स्वतंत्र कुमार जैन, श्री सुरेश जैन परबैणी,श्री अनिल जैन SBI , श्री अशोक जैन रि.RAS, श्री अनिल जैन सुबोध, श्री भाग चंद जैन, श्री योगेश जैन, श्री शीतल जैन, श्री सत्यप्रकाश जैन, श्री गोपाल लाल जैन, श्री योगेन्द्र कुमार जैन, श्री अनिल जैन नांगल, श्री योगेश कुमार जैन, श्री महेंद्र कुमार जैन, श्री अजय जैन, श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, श्री विमल जैन, श्री सत्येन्द्र जैन एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।
महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती रमा जैन,चंद्रप्रभु महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन, श्रीमती अल्कारानी जैन,अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा केंद्रीय कार्यकारिणी महिला सदस्य राजस्थान, श्रीमती सविता जैन, श्रीमती कुमकुम जैन, श्रीमती राजुल जैन, श्रीमती निशा जैन, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती कनक जैन, श्रीमती वर्षा जैन,श्रीमती अनीता जैन, श्रीमती नीरू जैन एवं अन्य सदस्याओं की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
जाप के लिए निर्धारित मंगलबेला प्रात: 8.01 से 9.36 बजे तक महामंत्र नवकार का सामूहिक जाप किया गया। तदोपरांत पंच परमेष्टि की सामूहिक आरती की गई।

कार्यक्रम में करीब 80 – 90 पुरुष व महिलाओं ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के समापन पर सबको जल एवं ठंडा पेय पिलाया गया।

Leave a Reply