श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

शाखा समाचार आगरा ग्रामीण

जैन एकता यात्रा संघ, अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा आगरा ग्रामीण शाखा द्वारा दिनांक 25 दिसंबर 2024 को अछनेरा, मिढ़ाकुर , सहारा, पथोली, बोदला, सिकंदरा होते हुए पचोकरा पहुंचकर  श्री  सुव्रतनाथ भगवान जी के दिव्य दर्शन कराए गए। इसके साथ ही, 26 दिसंबर 2024 को अहिच्छत्र में भगवान पारसनाथ जी के जन्म एवं तप कल्याणक दिवस को बड़े ही धूमधाम और भक्ति संगीत के साथ मनाया गया। सभी धर्मप्रेमियों ने भगवान पारसनाथ जी के सुंदर और दिव्य दर्शन का लाभ लिया।

इसके पश्चात कंपिला जी में चमत्कारी प्रतिमा श्री विमलनाथ भगवान जी के दिव्य दर्शन किए गए। इस पवित्र यात्रा में शामिल सभी धर्मप्रेमियों ने इन अवसरों का हिस्सा बनकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

सभी धर्मप्रेमियों ने श्री हेमा जैन एवं श्री ललित जैन जी को बधाई दी कि उन्होंने भगवान जी के दिव्य दर्शन कराने और जन्म एवं तप कल्याणक दिवस को भक्ति और उल्लास के साथ मनाने की उत्तम व्यवस्था की। यह आयोजन सभी धर्मप्रेमियों के लिए सदा यादगार रहेगा।

इस पावन अवसर पर श्री हेमा जैन, श्री सुनील जैन, श्री कृष्ण जैन, श्री विजय जैन, श्री ललित जैन, श्री सुशील जैन, श्री पंकज जैन, श्री राजीव जैन, श्री जितेंद्र जैन, श्रीमती रIजुल जैन, श्रीमती नूतन जैन, श्रीमती पूनम जैन, श्रीमती मीनू जैन, श्रीमती मधु जैन और अन्य सभी यात्रा संघ के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

यह आयोजन जैन एकता को और अधिक सुदृढ़ करेगा और भविष्य में और भी सामूहिक यात्राओं के आयोजन का मार्ग प्रशस्त करेगा।

सादर धन्यवाद।
हेमा जैन, ललित जैन, सुनील जैन, पारस जैन

जैन एकता यात्रा संघ।शाखा-समाचार-आगरा-ग्रामीण

This Post Has One Comment

  1. Sunil Jain

    Dear Team,

    Thanks for sharing the post at Gramain Aanchal Mahasabha.

    Regards,

    Sunil Jain
    +91 6398843036 – +91 9027502315

Leave a Reply