अखिल भारतीय पालीवाल जैन महासभा – ग्रामीण आंचल और जैन एकता ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) को श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, आचनेरा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी ग्रामीण आंचल के लोगों ने मिलकर ध्वजारोहण किया। यह अवसर हमें स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाता है और एकजुटता, त्याग और समर्पण के महत्व को समझाता है।
इस कार्यक्रम में श्री जगदीश प्रसाद जैन, श्री संतोष जैन, श्री रिखाभ चंद्र जैन, श्री सतीश चंद्र जैन, श्री विनोद कुमार जैन, श्री विजय कुमार जैन, श्री सुशील जैन, श्री देवेश जैन, श्री रोहित जैन,श्री मनीष जैन, श्री लालित जैन (शास्त्री जी), श्री सुनील जैन, श्रीमती नूतन जैन, श्रीमती मीनू जैन, श्रीमती मधु जैन, श्रीमती सुषमा जैन, श्रीमती रीता जैन, श्रीमती पूनम जैन, श्रीमती निर्मला जैन, श्रीमती शानू जैन, श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती राजकुमारी जैन सहित सभी ग्रामीण आंचल के सदस्य उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान श्री लालित जैन (शास्त्री जी) ने बताया कि हम समाज को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं, और जैन एकता ग्रुप द्वारा अब तक चार यात्राएँ आयोजित की जा चुकी हैं। अगली यात्रा 14 मार्च 2025 को श्री गिरनार के लिए आयोजित की जा रही है, और भविष्य में जैन एकता यात्रा संघ इसी प्रकार जैन तीर्थस्थलों की यात्रा करता रहेगा।
आप सभी का धन्यवाद, जो हमें इतना प्यार और समर्थन मिला है। इसके लिए हम आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।
सुनील जैन
मीडिया प्रभारी – ग्रामीण आंचल महासभा