श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

शाखा समाचार – मुरैना

सिद्धो की आराधना के साथ श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान सम्पन्न

विघ्नों में राजा की संज्ञा प्राप्त बालेश्वरी 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ दिनांक 26 से 1 फरवरी 2025 तक पंडित राजेंद्र शास्त्री मगरोनी वालों के सानिध्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ
दिनांक 26 को घट यात्रा के साथ पविधान की आराधना पूजन अभिषेक एवं अर्घ चढ़ाने का कार्य प्रारंभ हुआ एवं शाम को प्रतिदिन एक-एक परिवार द्वारा उनके निवास से आरती प्रारंभ होकर विधान स्थल तक पहुंचकर संगीतमय संपन्न हुई तथा रात्रि में शास्त्र सभा एवं रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए स्वर संगम के रूप में सौरभ एंड पार्टी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई सुबह की बेला में नित्य पूजा अभिषेक एवं विधान का कार्यक्रम सातों दिन समय अनुसार चला तत्पश्चात 1 फरवरी 2025 को हवन आदि क्रिया संपन्न की गई उसके बाद श्रीजी की रथ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री 1008 पार्श्वनाथ पंचायती बड़ा जैन मंदिर में जाकर संपन्न हुई एवं श्रीजी का अभिषेक और शांतिधारा के पश्चात सकल दिगंबर जैन समाज मुरैना का वात्सल्य भोज दिया गया इस कार्यक्रम में जौरा, बामोर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, इंदौर, जयपुर, अलवर, हिंडौन आदि स्थानों से साधर्मी बंधुओ ने भाग लिया
इस विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के लाभार्थी परिवार पल्लीवाल रत्न श्री नेमीचंद जी विमलचंद्र जी जैन कुम्हेरी वाले रहे जिन्होंने समाजजनों की उपस्थिति में अपने सप्त दिवस सिद्धों की आराधना में अर्जित किये ज्ञात हो कि श्री विमलचंद श्रीमती ललितेश जी जैन की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर धर्म की प्रवाभना का जो निर्णय उन्होंने लिया था वह आने वाले दिनों में समाज को एक नयी प्रेरणा देता रहेगा।


आशीष जैन
पत्रकार

Leave a Reply