15 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक ज्ञान तीर्थ क्षेत्र मुरैना में हुई सिद्धो की आराधना
वर्ष 2024 के अंतिम दिनों में युगल मुनि 108 श्री शिवानंद जी एवं प्रशमानंद जी के मुखारविंद से मुरैना भामाशाह की उपाधि प्राप्त करने वाले पल्लीवाल रत्न श्रीमान पदमचंद जी जैन रेंहट वालो द्वारा विधानो के राजा श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ दिनांक 15 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक ज्ञानतीर्थ क्षेत्र मुरैना मध्य प्रदेश में पूर्ण धर्म प्रभावना के साथ संपन्न हुआ विधान श्री 108 अभीक्षण ज्ञानो पयोगी अचार्य बसुनंदी जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं युगल मुनि 108 श्री शिवानंद जी एवं प्रशमानंद जी के पावन सानिध्य में भक्ति भाव से संपन्न हुआ 15 दिसंबर 2024 को घट यात्रा एवं कलश यात्रा इंद्र एवं इंद्राणियों द्वारा AB रोड से प्रारंभ होकर बैंड वालों के साथ ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पहुंची इस अवसर पर अपार जनसमूह उपस्थित था प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से अभिषेक शांतिधारा का मुनि श्री के मुखारविंद से बीजाक्षरों का वाचन किया गया तत्पश्चात 8:00 बजे से नित्य पूजा एवं विधान प्रारंभ हुआ
प्रतिदिन विधान के मध्य में मुनि श्री का मंगल प्रवचन का लाभ प्राप्त हुआ एवं विधान का पूरा प्रसारण श्री वाणी चैनल पर लाइव चला साथ ही सांयकाल 6:00 बजे से गुरु भक्ति श्रीजी की आरती एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए इस अवसर पर सभी क्रियाएं बाल ब्रह्मचारी नवीन जी जैन विधानाचार्य जबलपुर द्वारा संपन्न कराई गई एवं स्वर संगम ऋषि एंड पार्टी भोपाल द्वारा दिया गया विधान के अंतिम दिन हवन, एवं विशाल शोभायात्रा आदि क्रियाएं संपन्न हुई
तत्पश्चात पुण्यार्जक परिवार श्रीमान दिनेश चंद पदमचंद जी ईशान अधीश आदि रेंहट वालों के द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज मुरैना का वात्सल्य भोज दिया गया
इस अवसर पर दिल्ली,मेरठ,फिरोजाबाद,आगरा, टीकमगढ़, भिंड,जौरा बानमोर, ग्वालियर, अलवर, जयपुर, मुंबई एवं फिनलैंड (UK )से भी साधर्मी बंधुओं ने भी लाभ लिया।