आज के एजेण्डे में एक बिन्दु महासभा की शाखाओं द्वारा की जा रही गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन पर है। पालम शाखा हर माह णमोकार महामन्त्र का जाप प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक नियमित रूप से कराती है। दूसरे चरण में अभी तक 35 जाप किए जा चुके है। 80 वर्ष से उपर बुजुर्गो का सम्मान उनके निवास स्थान पर जाकर किया जा चुका है। केवल 4-5 बुजुर्ग 80 वर्ष से उपर वाले बिना सम्मान के रह गए हैं, जिनका सम्मान अभी किया जाना है। इसके अलावा समाज को धार्मिक यात्रा करवाना आदि भी समय समय करवाए जातें हैं। पालम शाखा इसके अलावा भी कुछ और गतिविधियों कराना चाहती है, लेकिन समाज महासभा के नाम से एकत्रित नही हो पा रहा है। उनका कहना है कि पहले महासभा तो एक हो, हमसे क्यो अपेक्षा करते हो, इस तरह आज परिस्थिति यह हो गई है कि समाज में महासभा के प्रति रूचि कम होती जा रही है जो कि सही नही है ।
सुरेश चन्द जैन
मन्त्री
पालम शाखा