दिनांक 29 मई 2022 को सम्पन्न हुए चुनाव में जयपुर पल्लीवाल समाज द्वारा हमें समाज सेवा का दायित्व सौंपा गया था । हमारे द्वारा सत्य निष्ठा से कार्यकारिणी के साथ मिलकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया है ।
समाज की प्रमुख गतिविधियों के अलावा श्री पल्लीवाल जैन भवन के रखरखाव एवं उसमें हो रही टूट-फूट को सही कराने के आवश्यक लक्ष्य के साथ हमारी कार्यकारिणी द्वारा भवन का जीणोद्धार करवाया गया।
वार्षिक मेला 2022, 2023 एवं 2024 : तीनों वर्ष 2 अक्टूबर के वार्षिक मेले का भव्य आयोजन किया गया। 2 अक्टूबर के वार्षिक मेले ने जयपुर समाज के ‘वार्षिक उत्सव’ का रूप ले लिया है, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं, सामूहिक क्षमावाणी पर्व एवं सहभोज का भव्य आयोजन, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान तथा तपस्वियों का बहुमान किया गया। रक्तदान शिविर में बहुत संख्या में युवक युवतियां द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।
निशुःल्क चिकित्सा सेवा : सर्व प्रथम होम्योपैथिक चिकित्सा एवं दवाओं की सेवाएं पुनः शुरू करवाई गई। 9 अक्टूबर, 2022 को हैल्थ अवेयरनेस (कैंसर जांच एवं निवारण) कैंप एवं 25 जून 2023 को चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित किया, जिसमें विभिन्न रोग विशेषज्ञों ने निशुल्क सेवाएं प्रदान की तथा निशुल्क ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर जांच एवं ईसीजी की गई। दोनों शिविर में बडी संख्या में लोग लाभान्वित हुए ।
होली स्नेह मिलन समारोह : 2023 का भव्य आयोजन 19 मार्च 2023 को रॉयल जैन सिटी, वाटिका में स्थित जयपुर शाखा की चार हजार वर्गगज जमीन पर किया गया, जिसमें महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्यों एवं महिला सदस्यों का सम्मान जयपुर शाखा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रॉयल जैन सिटी के भूखण्डधारियों का भी सम्मान किया गया। श्री पारसचन्द जैन खेरली, संयोजक, जमीन समिति ने बताया कि इन भूखंडधारियों के सहयोग एवं प्रयासों से जयपुर शाखा को इतनी बडी जमीन निःशुल्क प्राप्त हुई है, अतः आज उनका सम्मान कर के जयपुर शाखा गौरवान्वित है। इस जमीन की बाउण्ड्री वॉल रॉयल जैन सिटी के संस्थापक श्री शिव प्रताप जी हरसाना ने बनवाई, इसके लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। हमारे आग्रह पर इस जमीन के सामने 3000 वर्गगज के एक भूखण्ड को सुविधा क्षेत्र के रूप में पार्क विकसित करने की सहमति देकर श्री हरसाना जी ने उसका नामकरण ‘महावीर उद्यान’ करके एक बडा साइन बोर्ड लगवा कर कहा कि समाज चाहे तो इस पार्क में जैन मंदिर बनवाए, इसमें उन्हें कोई आपत्ति नही, बल्कि खुशी होगी। 2024 का होली स्नेह मिलन 7 अप्रेल 2024 को एवं वर्ष 2025 में 23 मार्च 2025 को पल्लीवाल जैन भवन पर ही बडी धूमधाम से सम्पन्न किया गया जिसमें बडी संख्या में समाज बन्धुओं ने भाग लिया।
राष्ट्रीय पर्व: हर वर्ष पल्लीवाल भवन पर समाज के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में स्वाधीनता दिवस एवं गणतंत्र दिवस हमारी कार्यकारिणी द्वारा देश भक्ति के साथ मनाये जाते हैं ।
पहनने व ओढने के वस्त्रों का वितरण : 11 एवं 13 जनवरी 2024 को झुग्गियों तथा फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को किया । दिसम्बर 2024 से जनवरी 2025 तक 600 कम्बलों का वितरण जरूरतमन्दों को किया गया ।
सद्भावना कमेटी की मीटिंगः 10 मार्च 2024 को शाखा भवन पर श्री शिखर चंद जी जैन सिंघई की अध्यक्षता में अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा के पदाधिकारियों में चल रहे मनमुटाव को समाप्त करने के प्रयास हेतु गठित सद्भावना कमेटी की मीटिंग तथा 14 अप्रेल 2024 को केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक की व्यवस्था की गई।
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव : जयपुर शाखा द्वारा गत वर्ष 2023 को ‘जैन एकता’ झांकी एवं 2024 को एक सजीव झांकी ‘महावीर स्वामी पर उपसर्ग’ (महावीर स्वामी के कानों में कील ठोकने का उपसर्ग) की भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें अंश जैन पुत्र श्री रवि जैन, प्रताप नगर ने महावीर स्वामी का, यशस्वी जैन पुत्र श्री मनोज कुमार जैन, शाखा मंत्री ने ग्वाले का सजीव चित्रण किया। साथ ही अमोध जैन व स्वस्ती जैन पुत्र – पुत्री श्री गौरव जैन एडवोकेट मानसरोवर ने शेर एवं गाय की सजीव भूमिका निभाई। शोभायात्रा में काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए ।
दूरभाष निर्देशिका – 2024 जयपुर शहर में रहने वाले हमारे समाज के परिवारों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। पहले से रहने वाले बहुत से परिवारों के पते एवं फोन नंबर भी परिवर्तित हो गए हैं अतः हमारी कार्यकारिणी ने श्री राजेन्द्र कुमार जैन लक्ष्मणगढ, (पूर्व अध्यक्ष, जयपुर शाखा) सम्पादक एवं श्री श्री चंद जैन (पूर्व राष्ष्ट्रीय महामंत्री) मुख्य परामर्शक के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दूरभाष निर्देशिका-2024 के प्रकाशन का निर्णय लिया, जिसका सफल प्रकाशन 2 अक्टूबर 2024 किया गया।
श्री पल्लीवाल भवन पर जिनवाणी गंगा : 9 दिसंबर 2023 को शासन दीपिका साध्वी श्री पराग श्री जी म.सा. ठाणा – 2 द्वारा श्री जिनवाणी श्रवण कराया गया, तदोपरांत बडे ही पुण्योदय से महाविदुषी महासती श्री प्रियदर्शना जी म.सा. आदि ठाणा-7 का 23 जून से 5 जुलाई 2024 तक 13 दिनों के लिए पल्लीवाल भवन पर मंगलकारी प्रवास रहा। इस दौरान प्रतिदिन प्रातः 8:15 से 9:15 बजे तक महासती श्री रतन ज्योति जी म.सा. एवं अन्य साध्वियों द्वारा जिनवाणी का श्रवण, ध्यान योग का अभ्यास एवं मंगलकारी पैसठिया छंद का जाप कराया गया, जिसमें काफी संख्या में धर्मावलंबियों ने लाभ लिया एवं तप आराधना भी की।
जयपुर शाखा की प्रमुख गतिविधियों को भव्यता से सम्पन्न करवाने में समाज के बहुत से उदारमना महानुभावों की अहम भूमिका रही है जिनसे हमें आर्थिक सहयोग मिलता रहा है। सबके नाम यहां लिखना संभव नही है, मैं उन सभी सहयोगकर्ताओं का व्यक्तिशः एवं समस्त कार्यकारिणी जयपुर शाखा की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ ।
दूरभाष निर्देशिका के प्रकाशन में संपादक श्री राजेन्द्र कुमार जैन लक्ष्मणगढ पूर्व अध्यक्ष जयपुर शाखा, श्री श्रीचन्द जैन पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री मुख्य परामर्शक, श्रीमती उर्मिला जैन पूर्व केन्द्रीय कार्यकारिणी महिला सदस्य राजस्थान का सर्वाधिक सहयोग रहा है एवं श्री आशीष जैन संस्थापक निदेशक एंकटेक सॉफ्टवेयर्स ने गूगल फॉर्म से डाटा संग्रहण में सहयोग दिया है तथा डिजिटलीकरण हेतु प्रयासरत है। सम्पादक मण्डल के अन्य सदस्य श्री पारस चन्द जैन खेरली, श्री अजय कुमार जैन दादूदयाल नगर, श्री मनोज कुमार जैन महावीर नगर–द्वितीय, श्री रवि जैन उपाध्यक्ष, जयपुर शाखा का भी सहयोग रहा है ।
सभी विज्ञापनदाताओं जिनके आर्थिक सहयोग से इस निर्देशिका का प्रकाशन संभव हो पाया है, उन्हें हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हॅू और आज भी हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि महासभा की कार्यकारिणी की मीटिंग के आयोजन की व्यवस्था जयपुर शाखा द्वारा करवाई जा रही है ।
राजेन्द्र प्रसाद जैन
अध्यक्ष,
अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा
शाखा जयपुर