श्री विनय कुमार जैन पुत्र श्री राकेश कुमार जैन रिटायर्ड एडीशनल चीफ़ इंजीनियर पी एच ई डी (मुरैना वाले) S1-183/184खुशी विहार, पत्रकार कालोनी मानसरोवर जयपुर का आकस्मिक निधन दिनांक 10-3-2025 को हो जाने से उनकी आत्मा की शुध्दि हेतु आयोजित शान्ति विधान के अवसर पर परिवार जनों द्वारा राशि रु.1100/ (ग्यारह सो रु) श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका को सहयोग हेतु प्रदान किये गए!