आपको जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि पल्लीवाल जैन परिवार जो कि खेडीहवत गॉव तथा हाल निवासी मोहन नगर हिण्डौन में निवास करते है श्रीमान प्रकाश चन्द एवं श्रीमति विमला देवी जैन, इनकी होनहार पुत्री दीपिका जिनकी आयु 30 वर्ष है तथा शिक्षा उच्च स्नातक तथा एम.बी.ए है दिनांक 14.05.2025 को चेन्नई में होने वाले दीक्षा समारोह में जैन धर्म की दीक्षा ग्रहण करेगी।
कुमारी दीपिका ने विगत 8 वर्षो से परम पूज्य जैन साध्वी धैर्यनिधि के सानिध्य में रहकर धर्म के मर्म की शिक्षा और इस पथ पर अग्रसर होने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया है। मुमुक्षु दीपिका जैन विभिन्न शास्त्रों एवं प्रक्रियाओं का अध्ययन व पालना करते हुए एवं अपने को तप के तेज में तपाते हए गुरू माता के साथ लगभग 3000 किलोमीटर पैदल विहार भी किया है।
मुमुक्षू दीपिका जैन ने जैन दीक्षा के विषय में बताते हुए कहा कि यह संसार में प्रचलित विभिन्न प्रथाओं में से एक सर्वोत्कृष्ट प्रथा है। तीर्थकर के समक्ष तीन याचना करना यथा मम मुंडावेह, मम पव्वावेह तथा मम समप्पेह । अनगिनत आत्माओं ने ये तीन अंतर्नाद करके भगवान महावीर के 2600 वर्ष बाद भी दीक्षा ग्रहण करने की पवित्र प्रथा को जीवत रखा है। इसी का अनुसरण करते हुए वे भी 14 मई 2025 के दिन शुभ मुहूर्त में चेन्नई शहर में रजोहरण ग्रहण के लिए जा रही है।
जय जय श्री धैर्यनोधी जी महाराज साहिब जी। मथेड़ वन्दामि