श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

पल्लीवाल जैन शिक्षा समिति, जयपुर

शिक्षा समिति के भवन पर 15 अगस्त को झंडा रोहण मुख्य अतिथि श्री रमेश चंद जैन (Retd .IAS)  के द्वारा किया गया। एवं बड़े धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
अशर्फी विद्या निकेतन के प्यारे प्यारे बच्चों के द्वारा देशभक्ति नृत्य व गायन प्रस्तुत किए गए।
आज के दिन पल्लीवाल जैन समाज के 12th एवं 10th कक्षा के छात्रों को जिन्होंने 95% या इससे अधिक अंक CBSE बोर्ड या अन्य किसी भी अन्य बोर्डे परीक्षा में प्राप्त किए। उन सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि ₹11000/ एवं ₹5100/ पल्लीवाल जैन शिक्षा समिति जयपुर के द्वारा प्रदान की गई। जिसमें समाज में पधारे हुए महानुभावों ने इस सम्मान समारोह की बहुत-बहुत सराहना करते हुए बताया कि पूरे भारतवर्ष में यह पहली पल्लीवाल जैन संस्था है जो की पल्लीवाल समाज के बच्चों को इस तरह से प्रोत्साहित करती है एवं UPSC परीक्षा में क्वालीफाई होने पर IAS & IPS के इंटरव्यू की तैयारी के लिए ₹100000/ प्रदान करती है। साथ में उन बच्चों को इंटरव्यू के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान करती है। अभी तक शिक्षा समिति के द्वारा 7 यूपीएससी कैंडिडेट्स को सहायता प्रदान कर चुकी है और आज समाज के गौरव आईएएस आईपीएस या अन्य उच्च पद पर आसीन है।
शिक्षा समिति के द्वारा फीस भरण योजना भी चला रखी है। जिसके अंतर्गत समाज के ऐसे परिवार जो कि अपने बच्चों की फीस भरने में असमर्थ है उन्हें ₹3000/ की सहायता प्रदान करती है।
इस वर्ष 2025-26 में निम्नलिखित छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

 

 

Leave a Reply