श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

पल्लीवाल जैन शिक्षा समिति की आमसभा

आज दिनांक 24/ 11 /2024 को पल्लीवाल जैन शिक्षा समिति के सदस्यों की आम सभा एवं शिक्षा समिति के भवन निर्माण में सहयोग कर्ता दान दाताओं का सम्मान समारोह तथा नवीन कार्यकारिणी का गठन शिक्षा समिति के भवन H-1H-2 शिव आफीसर कालोनी जगतपुरा जयपुर में सम्पन्न हुआ

वार्षिक आम सभा में शिक्षा समिति कार्यकारिणी का गठन, चुनाव अधिकारी डा. राज कुमार जैन द्वारा निर्विरोध संपन्न करवाया गया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी

श्री ओम प्रकाश जैन, एडवोकेट अध्यक्ष

श्री देवेंद्र कुमार जैन, मानसरोवर उपाध्यक्ष

श्री अशोक कुमार जैन (एल.आई.सी.)-महामंत्री

श्री नीरज कुमार जैनसंयुक्त मंत्री

श्री सुरेंद्र प्रकाश जैनकोषाध्यक्ष

कार्यकारिणी सदस्य;

श्री अरविंद जैन ,श्याम नगर, श्री पीसी जैन, श्री संतोष कुमार जैन,

श्री प्रवीण कुमार जैन जोधपुर, श्री महेंद्र कुमार जैन कोटा, श्री आतिश जैन एडवोकेट

नव निर्वाचित कार्यकारणी को बहुत बहुत बधाई

Leave a Reply