अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा का दो दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न पारस जी राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित
अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा का दिनांक 25 एवं 26 अगस्त, 2024 को दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आदिनाथ शिक्षण संस्थान, अलवर में सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय अधिवेशन में साधारणसभा, प्रतिनिधि सम्मेलन, विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन के आयोजन के साथ ही प्रशासनिक सेवा में चयनित युवाओं एवं प्रतिभावान मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया ।
समारोह में 26 अगस्त, 2024 को प्रतिनिधि सम्मेलन में उपस्थित महासभा के प्रतिनिधियों नें जन समूह के बीच समाजसेवी, महासभा के निवर्तमान कार्यकारिणी सदस्य और जयपुर शाखा के पूर्वमंत्री, श्री पारस चन्द जैन, मानसरोवर, जयपुर को राष्ट्रीय महामंत्री सर्वसम्मति से निर्वाचित करते हुए अतिविशिष्ठ अतिथि श्री धीरज जैन, आईआरएस एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में श्री मुकुल जैन (IAS) द्वारा महामंत्री पद की शपथ दिलवायी। श्री पारस जी के राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर सम्पादक मण्डल की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आशा है आप समाज सेवा के पथ पर निरन्तर अग्रसर होते हुए समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचायेंगे । पत्रिका प्रकाशन समिति आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है ।
शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर माय एफ एम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित
श्रीमति रजनी बाला जैन, को शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर माय एफ एम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह माननीय शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किया गया। श्रीमती रजनी बाला जैन वर्तमान में रा.उ.मा.विद्यालय, आदर्श नगर,जयपुर में वाइस प्रंसिपल के पद पर कार्यरत है। श्रीमती जैन की इस उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
पत्रिका प्रकाशन समिति
राजेन्द्र कुमार जैन (संयोजक), रमेश चन्द पल्लीवाल (सम्पादक) संजय जैन (सह-सम्पादक), अजय जैन (अर्थ व्यवस्थापक)