श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

महामंत्री – विनम्र अनुरोध

समस्त केन्द्रीय पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यगण, समस्त शाखा अध्यक्ष एवं मंत्रीगण,
समस्त विशिष्ट अतिथिगण,
अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

विनम्र अनुरोध

सादर जय जिनेन्द्र |
अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा की केन्द्रीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक रविवार 1 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10.15 बजे प्रेम वाटिका, 100 फुट रोड़, मारूति एन्क्लेव, बोदला, आगरा में आयोजित की जा रही है। इस बैठक की सूचना सभी को मीटिंग एजेण्डे के साथ व्हाट्सअप के माध्यम से एवं डाक द्वारा प्रेषित की गई है साथ ही श्री अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका में भी प्रकाशित की गई है। अतः सभी से विनम्र अनुरोध है कि बैठक में जरूर उपस्थित हो ।
महासभा अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार जो कार्यकारिणी सदस्य लगातार तीन बैंठकों अलवर, जयपुर और महवा में बिना उचित कारण बतायें अनुपस्थित रहे हैं, इनके विरूद्ध महासभा विधान की धारा 19 की उपधारा ( 13 ) ( क ) (4) के तहत नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी । अतः मेरा सभी सदस्यों से विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस बैठक में आवश्यक रूप से पधारे।
इस बैठक की सूचना के सम्बन्ध में कुछ कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा मुझसे व्यक्तिगत मोबाईल पर बात की गई। मेरे द्वारा बहुत ही शालीनता और मर्यादित भाषा में बात कर सभी को सन्तुष्ट करने का प्रयास किया गया है किन्तु कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय कुमार जैन, देहली द्वारा बहुत ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। मुझे बहुत ही दुख हुआ । इस सम्बन्ध में मेरा निवेदन है कि महासभा के वर्तमान गतिरोध को दूर करने के लिए ही अलवर में आम सभा और प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया था। उसमें देश के सभी क्षेत्रों से लगभग 2500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्हीं प्रतिनिधियों ने प्रतिनिधि सभा में जो निर्णय लिया मैं तो उसी निर्णय की पालना कर रहा हूं ।
महासभा के गतिरोध को दूर करने के लिए पूर्व महामंत्री श्री महेश जी को उस सम्मेलन में आना चाहिए था और समाधान निकालना चाहिए था । यदि वे आते तो निश्चित रूप से उस सम्मेलन में सम्पूर्ण समाज/प्रतिनिधियों को मजबूर होकर कठोर निर्णय नहीं लेने पड़ते। मुझे सम्पूर्ण समाज ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाने के लिए मैं तन, मन, धन से कोशिश कर रहा हूं और करता रहूंगा।
इस सम्बन्ध में मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आगरा में आयोजित महासभा की मीटिंग में पधारे और समाज हित के कार्यों में अपने सकारात्मक सुझाव देते हुए पुण्य कार्यों में अपनी भागीदारी निभायें ।
सादर,

आपका अपना

(पारस चन्द जैन)
राष्ट्रीय महामंत्री

Leave a Reply