जैन पैदल यात्रा संघ जयपुर की अनूठी पहल के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्युषण महापर्व आठ दिनों में एवं दसलक्षण पर्व के 10 दिनों में लगातार 18 दिनो तक नवकार महामंत्र की माला कर के नवकार महामंत्र का जाप करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया गया।
इन 18 दिनों में देश के विभिन्न विभिन्न हिस्सों से श्रावकों ने लगभग 466000 से ज्यादा नवकार महामंत्र का जाप करके एक नया रिकॉर्ड बनाया जिसमें जयपुर, जोधपुर पंजाब, भरतपुर, नोएडा और भी कई देश के हिस्सों से श्रावकों ने इस मुहिम मे भाग लेकर पुणार्जन किया।
ज्ञात है कि जैन पैदल यात्रा संघ जयपुर प्रतिवर्ष भादो के महीने में नवकार महामंत्र के जाप की श्रृंखला शुरू करता है जिसके तहत पिछले लगातार 2 सालों से इस प्रकार के नवकार महामंत्र के जाप करने की मुहिम चलाई जा रही है जिसमें इस साल भी श्रावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक नया रिकॉर्ड बनाया।