श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

जैन पैदल यात्रा सघं जयपुर द्वारा पर्यूषण पर्व व दसलक्षण पर साढे 5 लाख णमोकार मंत्र का जाप

जैन समाज के सबसे बड़े आत्म शुद्धि के पर्व पर्यूषण पर्व एवं दसलक्षण पर के दौरान जैन पैदल यात्रा संघ जयपुर के तत्वाधान में एक अनूठी मुहिम चलाई गई जिसके तहत दिनांक 31 अगस्त से शुरू हुए पर्यूषण पर्व से लेकर 17 सितंबर अनंत चतुर्दशी तक नवकार महामंत्र की माला एवं जाप किया गया।

इस दौरान लगभग 5:50 लाख नवकार महामंत्र का जाप किया गया, इसमें देश के विभिन्न राज्यों और भागों से श्रद्धालु और श्रावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं इस मुहिम के तहत शुरू किए गए नवकार महामंत्र की माला एंव जाप अपने घरों में बैठकर किया जिसमें प्रतिदिन लगभग 25000 से ज्यादा जाप किये गये।

नवकार महामंत्र के जाप में जयपुर के अलावा जोधपुर, भरतपुर, अलवर के अलावा मुंबई, पुणे, गुजरात और पंजाब के साथ-साथ देश के विभिन्न शहरों से श्रद्धालुओं ने और जैन पैदल यात्रा संघ के सदस्यों ने इस नवकार महामंत्र का जाप करके इस यज्ञ में अपनी आहुति दी। परिणाम स्वरूप 18 दिन में लगभग 5,63,737 नवकार महामंत्र का जाप किया गया।

Leave a Reply