श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

जैन पैदल यात्रा संघ द्वारा 12 घंटे का अखंड नवकार महामंत्र जाप संपन्न

जैन पैदल यात्रा संघ जयपुर के तत्वाधान में शांति,अहिंसा एवं सद्भाव के संगम के रूप में दिनांक 17 अगस्त 2025, रविवार को प्रातः 7:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक 12 घंटे का अखंड नवकार महामंत्र का जाप तथा महा आरती का आयोजन किया गया। इस अखंड नवकार महामंत्र के जाप में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 51 परिवारों ने जाप मे सम्मिलित हो कर धर्म लाभ अर्जित किया।

श्री जैन पैदल यात्रा संघ के सौजन्य मे सम्पन्न हुए इस जाप में लगभग 150 से अधिक श्रावकों ने अपने-अपने घरों में विश्व शांति के लिए आत्म शुद्धि के सबसे बड़े पर्व पर्युषण महापर्व एवं दसलक्षण महापर्व से पूर्व अखंड नवकार महामंत्र के जाप तथा शाम को 7:00 बजे सामूहिक महा आरती का आयोजन करके एक अनूठी मिसाल कायम की।

पूर्व में भी जैन पैदल यात्रा संघ इस प्रकार के आयोजन करता रहा है और दिनांक 20 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो रहे पर्युषण महापर्व में भी नवकार महामंत्र के जापों की श्रृंखला का एक बार पुनः आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष साढे पाचं लाख से ज्यादा नवकार महामंत्र के जाप संघ द्वारा पर्युषण महापर्व और दसलक्षण महापर्व के दौरान किये गये थे जो अपने आप मे एक रिकार्ड था।

Leave a Reply