श्री कुलदीप कुमार जैन जी को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या 4 अलवर में अपर लोक अभियोजक नियुक्त किए जाने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने पूर्व में भी महत्वपूर्ण केसों में अपराधियों को गंभीर सजा दिलवाकर न्याय प्रक्रिया में आमजन का विश्वास स्थापित किया है।
अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महा सभा एवं श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका प्रकाशन समिति आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है ,
मुकेश जैन ने की पीएचडी
अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा जयपुर के पूर्व उपाध्यक्ष, उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड फेलोशिप जयपुर के अध्यक्ष एवं उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर से सेवानिवृत्त मुख्य कार्मिक एवं कल्याण निरीक्षक श्री मुकेश जैन द्वारा भक्तामर स्तोत्र के 19 वें श्लोक में पीएचडी की गई है। डॉ मंजू जैन एवं डॉक्टर मनीषा जैन, ग्वालियर के सानिध्य में यह शोध ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी कोयंबटूर (तमिलनाडू) से पूर्ण कर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की ह। डॉ. मुकेश जैन द्वारा बताया गया है की अब वे औषधि रहित चिकित्सा से पल्लीवाल जैन समाज को ही नहीं अपितु संपूर्ण समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कर लाभान्वित करेंगें। श्री मुकेश जैन के लिए अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महा सभा एवं श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका प्रकाशन समिति की और से हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएं।