भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर के लिए कृषि संबंधित कंटेंट तैयार करने वाले संपादक मंडल में हमारे जयपुर समाज के डॉ. तरुण कुमार जैन को संपादक के रूप में चुना गया है। वे इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) के डायरेक्टर ऑफ नॉलेज मैनेजमेंट इन एग्रीकल्चर (डीकेएमए) विभाग में कृषि संबंधी कंटेंट पर काम करेंगे। उनका चयन 3 साल के लिए हुआ है।
इस जिम्मेदारी के तहत उनको एग्रीकल्चर से जुड़े कंटेंट हिंदी में तैयार कर उनका सरल हिंदी में अनुवाद करना होगा। इसके लिए बाकायदा विभाग ने 17 संपादकों की टीम बनाई है। इसमें 8 अंग्रेजी और 9 हिंदी के लिए चयनित हुए हैं।
चौधरी चरण सिंह अवॉर्ड मिला
इनको रूरल डवलपमेंट पर 2019 में चौधरी चरण सिंह सम्मान भी मिल चुका है। इसके अलावा’ साइंस कम्युनिकेशन थ्रू प्रिंट मीडिया’ और हाल ही में’ साइंस कम्यूनिकेशन थ्रू ट्रांसलेशन’ अवॉर्ड मिला है।
पाक्षिक अखबार के संपादक;
डॉ.तरुण ने साइंस कम्युनिकेशन पर पीएचडी की है। वे वर्तमान में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अखबार के संपादक भी हैं। यह टैबलॉयड अखबार है, जो हर 15 दिन में प्रकाशित होता है। यह शैक्षणिक संस्थानों और यूनिवर्सिटीज में जाता रहा है। इसमें रिसर्च पब्लिकेशन भी प्रिंट होते रहे हैं। संपादकीय कार्यकारिणी में इनका चयन इसलिए भी हुआ है कि ये बीते कई वर्षों से अपने अखबार के माध्यम से एग्रीकल्चर विषय पर काम कर रहे हैं।
डॉ. तरुण जैन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ