जिस विभाग में पढ़ाया, अब उसी कॉलेज के उसी विभाग में उनकी पार्थिव देह मेडिकल स्टूडेंट्स के अध्ययन में काम आएगी।
सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर : डॉ. केसी जैन
मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर और एनॉटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ.के.सी.जैन का गुरुवार, दिनांक १७ जुलाई २०२५ को जयपुर के एक निजीअस्पताल में निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे। डॉ. जैन कानोता बाग, डॉक्टर्स कॉलोनी में निवास करते थे।
उनकी अंतिम इच्छानुसार परिवारजन जैन की पार्थिव देह शुक्रवार को सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज के एनॉटॉमी विभाग को दान करेंगे। उनकी तीनों पुत्रियों डॉ.दीप्ति शारदा, निधि जैन और स्वाति गर्ग ने पिता की इच्छानुसार देहदान का निर्णय किया।