🚩प्रांशुल जैन
पुत्र श्रीमती अंजली एवं श्री आशीष जी जैन
पौत्र श्री अनिल कुमार जी जैन
(अलावड़ा वाले)
वर्तमान अर्जुन नगर,जयपुर निवासी ने केबीसी जूनियर में श्रीमान अमिताभ जी बच्चन के समक्ष होट सीट पर बैठकर उनके प्रश्नों के उत्तर दिये। प्रांशुल जैन को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
चांदनी जैन पुत्री श्री पारस चन्द जैन एवं श्रीमती अनिता जैन निवासी वैशाली नगर, जयपुर का राजस्थान सिविल सेवा में न्यायाधीश पद पर (ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट) चयन हुआ है। आप वर्तमान में विधि अधिकारी पद पर कार्यरत है। आपका छत्तीसगढ (झारखण्ड) में भी ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट पद के पैनल में इनका प्रथम स्थान रहा है। चांदनी जैन श्री दुर्गालाल जैन एवं श्रीमती जामोति देवी जैन, कंजौली वालों की पौत्री है। श्री पल्लीवाल जैन महासभा की ओर से इनको बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ ।
मैं, अनिल कुमार जैन (अलावड़ा ,अलवर) अपने पौत्र प्रांशुल जैन को मिली इस अद्भुत उपलब्धि पर आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ।
प्रांशुल ने केबीसी जूनियर में श्री अमिताभ बच्चन जी के समक्ष हॉट सीट पर बैठकर अपने ज्ञान और आत्मविश्वास का परिचय दिया। यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है।
आप सभी ने जिस प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाओं से हमें सम्मानित किया है, उसके लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
ईश्वर की कृपा और आप सबके आशीर्वाद से प्रांशुल को आगे भी सफलता मिलती रहे — यही प्रार्थना करता हूँ।
आपका स्नेही,
अनिल कुमार जैन
(अलावड़ा वाला)