श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

बधाई

कुमारी रिद्धिमा जैन D/O श्रीमती सुदेश जैन एवम श्री दिलीप जैन (परबैनी) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त कर भारतीय पुलिस सेवा(IPS) में चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि रिद्धिमा जैन को हाल ही में राजस्थान कैडर आवंटित हुआ है। रिद्धिमा के दादाजी श्री प्रेमचंद जी जैन परबैनी निवासी है। वर्तमान में अलवर साउथ वेस्ट ब्लॉक में निवास करते है। रिद्धिमा ने ये सफलता प्रथम प्रयास में अर्जित की है। रिद्धिमा ने स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है।आपकी इस सफलता से समस्त पल्लीवाल जैन समाज गौरवान्वित हुआ है।
अ भा पल्लीवाल जैन महासभा आपको एवम आपके सम्पूर्ण परिवार को बधाई प्रेषित करती है एवम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

 

तत्ववेता डाक्टर हुकमचंद जी भारिल्ल की द्वितीय पुण्यतिथि पर २६ मार्च 2025 को टोडरमल स्मारक भवन में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता डाक्टर रोहित जैन ने की, गोष्ठी में डाक्टर हुकमचंद भारिल्ल के जीवन और जैन दर्शन पर जैन दर्शन के विवेचकों द्वारा अपनी-अपनी भावनाऐं व्यक्त की।इस गोष्ठी की विशेषता यह रही कि उम्र में सबसे छोटे डाक्टर रोहित जैन को इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए चुना गया।

 

चि. तनिष्क जैन अजमेरा पुत्र श्रीमती प्रीति जैन एवं श्री विजय कुमार जैन ने इस वर्ष आयोजित जे.ई.ई. मैन परीक्षा में 99.32 परसेंटाइल प्राप्त की है। अब आई.आई.टी. की तैयारी कर रहे। आप श्री रमेश पल्लीवाल(सम्पादक) के नवासे है । अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा सभी परिवार जनों को बधाई देते हुए, चि. तनिष्क की उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

This Post Has One Comment

  1. नरेश चंद जैन

    रिद्धिमा, रोहित जी, एवं तनिष्क को बहुत बहुत बधाइयां

Leave a Reply