श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

अशोका फाउंडेशन— समाज के सारथी

2500 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए व सहायक उपकरण उपलब्ध करवा रहे

संस्था के बारे में… शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, पर्यावरण, बाल विकास, ग्रामीण और युवा उत्थान के क्षेत्र में कार्यरत है।
संस्था का फोकस …. शिविर लगाकर पौधे लगाना, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण बांटना ।

मानव सेवा ही धर्म है। इसी उद्देश्य को लेकर अशोका फाउंडेशन की स्थापना हुई। फाउंडेशन एक विचार नहीं, एक चलता-फिरता मिशन है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, पर्यावरण, बाल विकास, ग्रामीण सशक्तिकरण व युवा उत्थान के क्षेत्र में कार्यरत है। शिविर लगाकर 2500 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए और सहायक उपकरण प्रदान किए गए जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। 4500 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन से उनके जीवन में रोशनी आई। 2500 लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर जागरुक किया।

फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. सोनिया धीरज जैन का कहना है कि मानव सेवा ही धर्म है। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 2013 में अशोका फाउंडेशन की स्थापना की गई। जब सेवा धर्म बन जाए, तो कार्य केवल दायित्व नहीं रहते हैं। फाउंडेशन एक विचार नहीं एक चलता-फिरता मिशन है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, पर्यावरण, बाल विकास, – ग्रामीण सशक्तिकरण और युवा – उत्थान के क्षेत्र में कार्यरत है। समाज की सेवा सिर्फ दान नहीं, बल्कि – सम्मान और समर्पण है। छोटे-छोटे – कार्यों के माध्यम से सामाजिक चेतना लाने का यह प्रयास है।

आरओ मशीनें व वाटर कूलर लगाए
दिव्यांग सेवा आत्मनिर्भरता की ओर कदम है। छह दिव्यांग सेवा शिविर के माध्यम से 2500 से अधिक दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, जयपुर फुट, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कृत्रिम हाथ, विजुअल स्टिक निशुल्क प्रदान की गई। अंधता निवारण महाअभियान के तहत अलवर और जयपुर जिले में 82 निशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर लगाकर 4500 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर उनके जीवन को नई रोशनी प्रदान की गई। अमृत जलधारा प्रोजेक्ट के तहत स्कूल, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थलों पर आरओ मशीनें व वाटर कूलर लगाए गए हैं।

49 हजार से अधिक पौधे लगाए
फाउण्डेशन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए इस साल 9 हजार पौधे बांटे। अब तक 49,000 से अधिक पौधों लगाए गए और वितरित किए गए । नशा मुक्ति जागरुकता अभियान के तहत इस साल स्कूल व कॉलेजों के 3500 स्टूडेंट्स को नशा न करने की शपथ दिलाई। अब तक 25 हजार से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ चुके हैं। यह केवल एक प्रयास नहीं एक आंदोलन बन चुका है। रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. सोनिया धीरज जैन से 6375634508 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है ।

Leave a Reply