अशोका फाउंडेशन; 160 मरीजों की आंखें जांचीं, के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 34 का किया चयन
जयपुर | अशोका फाउंडेशन व सनातन संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अंधता निवारण महाअभियान के तहत 90वां निशुल्क नेत्र रोग जांच एवं उपचार शिविर लगाया गया। शिविर सनातन संस्कृति संस्थान परिसर लोहा मंडी रोड सीकर रोड पर हुआ। इसमें 160 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 34 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।