अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा, शाखा (प.द.म. क्षेत्र बोदला ) आगरा
मेला क्षमावाणी पर्व त्यागवृति सम्मान प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं का सम्मान
अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा (प.द.म.) आगरा द्वारा प्रेम वाटिका में आज दिनांक 13/10/2024 को उपाध्याय 108 विहसंत सागर जी महाराज, मुनि विश्व साम्य सागर जी के सानिध्य में पल्लीवाल जैन मेला क्षमावाणी पर्व त्यागवृति सम्मान प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं का सम्मान खेलकूद प्रतियोगिताऐ, मेडीकल शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेजन किया गया । मुख्य अतिथि प्रो. एस. पी. सिंह बघेल (पशुपालन मत्स्य, डेरी विकास मंत्री भारत सरकार) श्रीमान् त्रिलोक चन्द जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष अ. भा. प. जैन महासभा की उपस्थिति रही । ध्वजारोहण श्रीमान मदन लाल, अनिल कुमार जैन (बहज वाले) खेलकूद उद्घाटन श्रीमान रूपकिशोर जैन, मेला उद्घाटन श्री अनिल कुमार जैन (बानमोर) श्रीजी चित्र अनावरण श्री पारस चन्द जैन जयपुर, राष्ट्रीय महामंत्री, अ. भा.प. जैन महासभा, दीपप्रज्वलन कैलाश चन्द भगत सीए यतीन्द्र कुमार जैन, वृद्धजन सम्मान नीरज जैन (बॉबी) त्यागवृति सम्मान श्रीमती सरिता जैन प्रतिभा प्रोत्साहन श्री यतेन्द्र जैन, सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद श्रीमान् महेश चन्द जैन ( किरावली वाले) द्वारा किया गया, मंच संचालन श्रीमान् मुकेश चन्द जैन भगत मेला संयोजक श्रीमती एकता जैन मंत्री महिला शाखा, विवेक जैन शाखा मंत्री आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रमोद कुमार जैन द्वारा की गई समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमान् पारस चन्द जैन राष्ट्रीय महामंत्री, श्रीमान् भागचन्द जैन अर्थमंत्री श्रीमान् शिखर चंद जैन ( पूर्व अध्यक्ष ) श्रीमान् रविन्द्र कुमार जैन हेमा भाई कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमान् पवन जैन तिजारा कार्यकारिणी सदस्य, श्री महावीर प्रसाद जौरा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महावीर प्रसाद जैन महुआ, प्रमोद कुमार जैन कार्यकारिणी सदस्य अलवर, मुकेश चन्द अलीपुर, अजय कुमार जैन, दादूदयाल नगर और अनेको सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति रही । मोहिताश जैन शाखा अर्थमंत्री, विजय कुमार जैन, निर्मल कुमार जैन, अलमारी, राजेश कुमार जैन ( पूर्व शाखा मंत्री) योगेश कुमार गिरीश, पंकज, सुशील जैन संयम जैन, विपिन जैन पलास (लकी) धर्मचंद अनन्त जैन मुद्रित जैन, आदित्य जैन, विजय निबोरब, राजेन्द्र कुमार जैन सिकन्दरा, अशोक कुमार जैन बर्तन वाले, कुलदीप जैन, पारस जैन, दिनेश भगत, राजेश जैन, डॉ. संदीप जैन, दिप्ती जैन, अनिल कुमार जैन, राजेन्द्र कुमार जैन, दिनेश चन्द जयपुर हाउस, ललित जैन अछनेरा, कालीचरण शाहगंज एवं महिला मण्डल श्रीमती जयन्ती जैन प्रगति जैन, स्वटी जैन नीतू जैन वंदना जैन मधु जैन, रविबाला, मालती जैन, श्रीमती निर्मला जैन, रेणु जैन, पूजा जैन, डॉ. निधि जैन, अंजली जैन, ज्योति जैन, ममता जैन, श्रीमती करिशमा जैन, बुलबुल जैन, साधना कृष्ण जैन, सोनिया जैन, अमिता जैन, अनीता आदि के साथ हजारों की संख्या में समाज के बन्धु उपस्थित रहे। इस समारोह में मेडिकल जाँच शिविर लगया गया है था, जिसमें डॉ. अतुल जैन व निधि जैन द्वारा समाज के अनेको महानुभवों की जाँच की गई। कार्यक्रम उदबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, महामंत्री जी, अर्थमंत्री जी द्वारा शाखा के क्षमावाणी पर्व पर कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रम शाखाओं द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने चाहिए । राष्ट्रीय अर्थमंत्री जी द्वारा महासभा के वर्तमान हालातों से आगरा समाज को अवगत कराया। अंत में शाखा अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार जी जैन ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये बतलाया कि शाखा, महासभा के उद्देश्यों को पूर्ण पालन करेगी एवं शाखा भवन के लिए पूर्व में हेमा भाई द्वारा दी गई जमीन पर शिघ्र ही पल्लीवाल भवन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जावेगा। मेले में पधारें बाहर व स्थानीय अतिथियों को आभार व्यक्त किया और सामाजिक सामूहिक वात्सल्य भोज के साथ अध्यक्ष जी ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।