श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

शाखा समाचार-पालम

अहिच्छत्र तीर्थ धार्मिक यात्रा

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन (जैसवाल, सैलवाल, पल्लीवाल ) महासभा पालम शाखा द्वारा दो बसों से 102 यात्रियों को अहिच्छत्र तीर्थ धार्मिक यात्रा कराई गई । दो बसें दिनांक 05.10.2024 रात्रि 9 बजे पालम से चली तथा 06.10.2024 रात्रि 9 बजे वापस आ गयी । वहां दर्शन करने के पश्चात् विशिष्ट सहयोगियों श्री दिनेश जैन, अलका जैन व परिवार द्वारका, श्री सुरेश चन्द जैन, सौरभ जैन व परिवार पालम, श्री राहुल जैन व परिवार, द्वारका, श्री सुशील कुमार जैन व परिवार पालम का सम्मान किया गया । इसके अलावा इस यात्रा में हमारे सदस्य गण/कार्यकर्ताओं जिन्होंने इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मेहनत की, उनका भी सम्मान किया गया । वापसी में दोनों बसों में बच्चों, महिलाओं, पुरुषों द्वारा भजन प्रतियोगिता की गई उसमें से 5-5 अच्छे भजन गायकों को चुना गया तथा उन्हें पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया । दोनों बसों में 5-5 लक्की यात्रियों का ड्रा निकाल कर उन्हें सम्मानित किया गया । सभी यात्रियों का सहयोग बहुत अच्छा रहा । कुल मिलाकर यात्रा बहुत अच्छी रही । सभी ने इस यात्रा को अच्छा कहा तथा आगे भी ओर यात्रा का प्रोग्राम बनाने को कहा ।

सुरेश चन्द जैन
मंत्री
पालम शाखा

This Post Has One Comment

  1. सुरेश चन्द जैन

    धार्मिक यात्रा , सम्मान समारोह बहुत अच्छा रहा।

Leave a Reply