श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

सोडाला में नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न

अशोका फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 34 मरीज नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित हुए।

जयपुर
अशोका फाउंडेशन की ओर से संचालित अंधता निवारण महाभियान के तहत 73वें नि:शुल्क नेत्र रोग जांच व उपचार शिविर का आयोजन 6 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक जमनेश्वर महादेव मंदिर, जमना डेयरी, सोडाला जयपुर में किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन सघन अभियान चलाकर अंधता के अंत के लिए प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में यह 73वाँ नि:शुल्क शिविर था।
सोडाला, राम नगर, देवी नगर, जमना डेयरी, राखड़ी और मेहरा कोलोनी के नागरिकों ने आंखों की जांच करवाई। कुल 122 मरीजों की आंखों की नि:शुल्क जांच की गई। इनमें से 34 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन योग्य पाए गए जिनका आपरेशन शनिवार को नि:शुल्क किया जायेगा। ऑपरेशन के बाद आँखों की जाँच के लिए दो फोलोअप भी किए जाएँगे। पहला 7 दिन बाद और दूसरा एक माह बाद। मई माह के हसनपुरा शिविर के माध्यम से जिनकी आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ था उनकी आंखों की जांच कर उन्हें चश्मा भी दिया गया। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों को दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

Leave a Reply