श्री पल्लीवाल जैन सोशल ग्रुप जयपुर
दिनांक 27 नवंबर 2024, बुधवार को श्री पल्लीवाल जैन सोशल ग्रुप जयपुर द्वारा समाज सेवी एवं पर्यावरणप्रेमी श्रीमती शिवरानी जैन रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी मुक्तानंद नगर गोपालपुरा बाईपास जयपुर के सौजन्य से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्योपुर सांगानेर, सेक्टर-5 प्रतापनगर , उच्च प्राथमिक विद्यालय नृसिंहपुरा महल एवं रिक्शा नृसिंहपुरा राजकीय विद्यालयों में 264 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
समाजसेवी एवं पर्यावरणप्रेमी श्रीमती शिवरानी जैन ने बताया कि इस स्वेटर वितरण कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे बच्चों की मदद करना चाहते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिनके पास सर्दियों में पहनने को गर्म कपड़े नहीं हैं ।
ग्रुप अध्यक्ष श्रीचंद जैन ने अपने संबोधन में बच्चों को माता, पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने की सीख दी।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र प्रसाद जैन, अध्यक्ष अखिल भारतीय पल्लीवाल महासभा शाखा जयपुर, श्री अनिल कुमार जैन अर्थमंत्री अखिल भारतीय पल्लीवाल महासभा शाखा जयपुर एवं ग्रुप की सदस्या श्रीमती ममता जैन ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग किया।
ग्रुप के मंत्री प्रदीप कुमार जैन ने कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग के लिए श्रीमती शिवरानी जैन , श्रीमती रितु जैन एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्योपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती संजनी शर्मा तथा सेक्टर -5 प्रतापनगर की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शुक्ला और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री विनोद गुप्ता तथा समस्त विद्यालयों के शिक्षकगणों एवं बच्चों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।
दिनांक 29 नवंबर 2024 शहीद अशोक कुमार यादव राजकीय उच्च माध्यमिक (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय गोपाल पुरा, देवरी, त्रिवेणी नगर चौराहा मे 150 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रुप के अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष, श्रीमती शिव रानी जी जैन, श्री अजीत कुमार जैन पूर्व अर्थ मंत्री महासभा,श्रीमती उर्मिला जैन, श्रीमती रितु जैन एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका गर्ग, स्कूल के स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
दिनांक 5 दिसंबर 2024 को समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी श्रीमती शिवरानी जैन रिटायर्ड उप निदेशक, शिक्षा विभाग मुक्तानंद नगर जयपुर के सौजन्य से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गालव नगर जयपुर में 100 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लाल चन्द मीना द्वारा श्रीमती शिवरानी जी जैन, उनकी पुत्रवधू श्रीमती रितु जैन का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष, मंत्री, श्री अजीत कुमार जैन पूर्व महासभा अर्थ मंत्री, श्री इन्द्र कुमार जैन व श्रीमती उमंग जैन का माल्यार्पण द्वारा प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत किया गया।
श्रीमती शिवरानी जी जैन एवं ग्रुप अध्यक्ष श्री श्रीचन्द जैन द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यालय के बच्चों को अनुशासन,समय का महत्व, ईमानदारी और माता पिता व गुरुजनों के आदर करने की सीख दी।अंत में श्री लाल चन्द मीना प्रधानाचार्य द्वारा श्रीमती शिवरानी जी जैन व श्री पल्लीवाल जैन सोशल ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस तरह श्री पल्लीवाल जैन सोशल ग्रुप द्वारा श्रीमती शिवरानी जी जैन रिटायर्ड उप निदेशक शिक्षा विभाग 78, मुक्तानंद नगर, गोपालपुरा बाईपास जयपुर के सौजन्य से 514 स्वेटर जरूरतमंद विद्यार्थियों को राजकीय विद्यालयों में वितरित किए गए।
प्रदीप कुमार जैन
मंत्री
भामाशाह श्रीमती शिवरानी जी जैन एवं जैन सोशल ग्रुप की बहुत बहुत अनुमोदना