दिनांक 21.09.2025 (रविवार) प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक श्री शान्तीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (अतिशय क्षेत्र), पालम गांव में णमौकार महामंत्र की श्रृंखला में दूसरे चरण के 41वें णमौकार महामंत्र का जाप श्री सतीश चन्द,कुसुम जैन,वरुण,श्रुति जैन एंव समस्त परिवार,पालम गांव द्वारा अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा,पालम शाखा के तत्वावधान में कराया गया । सभी ने सम्मिलित होकर धर्म-लाभ लिया । पालम शाखा हर माह नियमित रुप से णमौकार महामंत्र का जाप करवाती है ।