दिनांक 22.12.2024 प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय श्रैत्र, पालम गांव में दूसरे चरण के अन्तर्गत णमोकार महामंत्र का 32वां जाप श्री अभिषेक जैन, श्रीमती दिपाली जैन, मा. आहिल जैन c/o श्री आर पी जैन OBC , द्वारका -पालम द्वारा करवाया गया । आज णमोकार महामंत्र दिवस भी है । सभी धर्मप्रेमियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व धर्म लाभ प्राप्त किया । पालम शाखा हर माह नियमित रूप से णमोकार महामंत्र का जाप कराती है ।