श्री पल्लीवाल जैन डिजिटल पत्रिका

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा

(पल्लीवाल, जैसवाल, सैलवाल सम्बंधित जैन समाज)

शाखा समाचार – जयपुर

सादर प्रकाशनार्थ :- गणतंत्र दिवस पर पल्लीवाल जैन भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

हमारे राष्ट्रीय पर्व 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26.01.2025 रविवार को पल्लीवाल जैन भवन मानसरोवर पर अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा, शाखा जयपुर द्वारा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पारस चंद जैन की गरिमामय उपस्थिति में शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन द्वारा अर्थमंत्री अनिल कुमार जैन सहमंत्री अरविंद जैन राजश्री, पत्रिका संयोजक गगन जैन, कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार जैन, मनोज कुमार जैन, पारस मल जैन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्र गान गया गया।
पल्लीवाल महिला मंडल जयपुर की अध्यक्ष श्रीमती रमा जैन, स्वतंत्र कुमार जैन, केशव कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन,सत्येंद्र जैन , रोबिन जैन, अंशिमा जैन आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दी ।
अंत में सभी महानुभावों को राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थिति देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए अल्पाहार कराया गया।

राजेन्द्र प्रसाद जैन
अध्यक्ष जयपुर शाखा

Leave a Reply